19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : दांडी मार्च के दौरान महात्मा गांधी 241 मील चले, इस यात्रा में उन्हें 24 दिन लगे

संत जेवियर्स कॉलेज में क्विज प्रतियोगिता रांची : संत जेवियर्स कॉलेज में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर क्विज प्रतियोगिता में क्विज मास्टर प्रो डॉ ललित शर्मा ने महात्मा गांधी के जीवन पर केंद्रित सवाल पूछे़ टाइम मैगजीन ने किस वर्ष महात्मा गांधी को वर्ष का श्रेष्ठ व्यक्ति घोषित किया? (1930). महात्मा […]

संत जेवियर्स कॉलेज में क्विज प्रतियोगिता
रांची : संत जेवियर्स कॉलेज में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर क्विज प्रतियोगिता में क्विज मास्टर प्रो डॉ ललित शर्मा ने महात्मा गांधी के जीवन पर केंद्रित सवाल पूछे़ टाइम मैगजीन ने किस वर्ष महात्मा गांधी को वर्ष का श्रेष्ठ व्यक्ति घोषित किया? (1930). महात्मा गांधी ने कांग्रेस के किस अधिवेशन की अध्यक्षता की? (बेलगांव अधिवेशन 1924).
दांडी मार्च के दौरान महात्मा गांधी 241 मील पैदल चले़ इस पूरी यात्रा में कितने दिन लगे? (24 दिन). वर्ष 1982 की प्रसिद्ध फिल्म ‘गांधी’ में सरदार वल्लभ भाई पटेल की भूमिका किसने निभायी? (सईद जाफरी). द्वितीय गोलमेज सम्मेलन कहां और किस वर्ष हुआ? (लंदन 1931) जैसे कई सवालों से विद्यार्थियों का ज्ञान परखा़ इस क्विज में तीन राउंड : रिटेन (लिखित), बजर व फाइनल राउंड हुए़ सही जवाब देनेवालों को पुरस्कृत किया गया़
वहीं, फादर सी डिब्रावर सभागार में लगायी प्रदर्शनी में महात्मा गांधी के चित्र व विचार प्रस्तुत किये गये़ गांधी के जीवन पर रचित पुस्तक ‘बा और बापू की बातचीत ‘ के कई प्रसंंगों का पाठ चैताली रॉय, जैनब जोहरा, स्नेहा वायलेट किंडो, वैष्णवी ऋषिका व मनीष मिश्रा ने किया़ अनुराग भूषण ने महात्मा गांधी और मनीष तिर्की ने उनके अनुयायी का जीवंत प्रतिरूप प्रस्तुत किया़
इसके अतिरिक्त स्वच्छता पर नुक्कड़ नाटक का मंचन भी हुआ़ इस कार्यक्रम में वाइस प्रिंसिपल फादर नाबोर लकड़ा, डीएसडब्ल्यू फादर मारकस बारला, प्रो बीके सिन्हा, डॉ विजय शर्मा, डॉ आशुतोष पांडेय, प्रो सौम्या सिन्हा, डॉ एके पांडेय, डॉ कमल कुमार बोस, प्रो जीवन जेकब लकड़ा व अन्य मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें