Advertisement
विद्युत शवदाहगृह जल्द चालू कराने की मांग
निर्माण में गुणवत्ता से खिलवाड़ हुआ, तो वेतन से करेंगे भुगतान रांची : नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने गुरुवार को अपर बाजार स्थित श्रद्धानंद रोड में निर्माणाधीन सड़क और नाली का निरीक्षण किया. यहां की दुर्गा पूजा समिति के लोगों ने श्रद्धानंद रोड में नाली और सड़क निर्माण की धीमी गति को पूजा में […]
निर्माण में गुणवत्ता से खिलवाड़ हुआ, तो वेतन से करेंगे भुगतान
रांची : नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने गुरुवार को अपर बाजार स्थित श्रद्धानंद रोड में निर्माणाधीन सड़क और नाली का निरीक्षण किया. यहां की दुर्गा पूजा समिति के लोगों ने श्रद्धानंद रोड में नाली और सड़क निर्माण की धीमी गति को पूजा में बाधक बताते हुए मंत्री से शिकायत की थी.
श्री सिंह के यहां पहुंचने पर श्रद्धानंद रोड के निवासियों ने ठेकेदार द्वारा कार्य में लापरवाही, गुणवत्ता का मानदंड नहीं पूरा करने और अनियमितता बरतने की भी बात कही. मंत्री ने मौके पर मौजूद रांची नगर निगम के इंजीनियरों और अधिकारियों से कहा कि कार्य की गुणवत्ता के साथ खिलवाड़ होने की स्थिति में राशि का भुगतान उनके वेतन से किया जायेगा.
स्थानीय लोगों ने श्री सिंह से सफाई की व्यवस्था दुरुस्त करने और यूरिनल का निर्माण कराने का आग्रह किया. मंत्री ने अधिकारियों को यूरिनल बनाने का निर्देश दिया. उन्होंने लोगों से सफाई के प्रति जागरूक करने और दुकानदारों को भी जागरूक करने के निर्देश दिये. दुकानदारों से उनके प्रतिष्ठानों का कचरा एक बार ही बाहर निकाल कर सफाई कर्मचारियों का सहयोग करने की अपील की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement