14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : क्रिटिकल केयर के प्रोटोकॉल की जानकारी मरीजों के लिए जरूरी

आर्किड मेडिकल सेंटर के सेमिनार क्रिटिकॉन में डॉ राश कुजूर ने कहा आइसीयू की क्वालिटी व उसकी कमी की जानकारी भी दी गयी रांची : ऑर्किड मेडिकल सेंटर के क्रिटिकल केयर विभाग के इंचार्ज डॉ राश कुजूर ने कहा कि क्रिटिकल केयर यूनिट में अति गंभीर मरीजों का इलाज किया जाता है. क्रिटिकल केयर प्रोटोकॉल […]

आर्किड मेडिकल सेंटर के सेमिनार क्रिटिकॉन में डॉ राश कुजूर ने कहा
आइसीयू की क्वालिटी व उसकी कमी की जानकारी भी दी गयी
रांची : ऑर्किड मेडिकल सेंटर के क्रिटिकल केयर विभाग के इंचार्ज डॉ राश कुजूर ने कहा कि क्रिटिकल केयर यूनिट में अति गंभीर मरीजों का इलाज किया जाता है. क्रिटिकल केयर प्रोटोकॉल की सही जानकारी कई गंभीर मरीजों की जान बचा सकती है. संक्रमण व सेप्सिस के मरीज सही समय पर अस्पताल पहुंच जायें, तो कई महत्वपूर्ण अंग खराब होने से बचाये जा सकते हैं. वह रविवार को होटल रेडिशन ब्लू में क्रिटिकल केयर पर आयोजित कार्यक्रम क्रिटिकॉन में डॉक्टरों को जानकारी दे रहे थे.
उन्हाेंने कहा कि क्रिटिकल मरीजों के लिए भी गोल्डन आवर होता है. लक्षण पता चलने पर तुरंत विशेषज्ञ डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. ऐसे कार्यक्रम से ग्रामीण क्षेत्र के डॉक्टर प्रशिक्षित होंगे, तो वह मरीज का सही से इलाज कर पायेंगे या हायर सेंटर रेफर कर देंगे.
न्यूरोलॉजिस्ट डॉ उज्ज्वल रॉय ने कहा कि ब्रेन अटैक (स्ट्राेक) के मरीज अगर साढ़े चार घंटे के अंदर अस्पताल पहुंच जायें, तो ब्रेन को क्षति कम होगी और उनकी जान बच सकती है. मरीज को हमेशा ब्रेन स्ट्रोक के लक्षण को समझना चाहिए. अगर शरीर के आधे हिस्से में कमजाेरी हो, आवाज में लड़खड़ाहट हो, मुंह टेढ़ा हो जाये, झिनझिनाहट हो या यादाश्त कम होने लगे, तो तुरंत विशेषज्ञ डॉक्टर से मिलना चाहिए.
ग्रैस्ट्रोइंट्रोलॉजिस्ट डॉ जयंत घोष ने आइसीयू में लीवर से पीड़ित मरीजों के इलाज की जानकारी दी. कैसे उनके इलाज का मैनेजमेंट होना चाहिए इसके बारे में बताया. कार्यक्रम में भुवनेश्वर से आये डॉ बी राॅय ने आइसीयू की क्वालिटी व उसकी कमी की जानकारी दी.
कोलकाता से आये डॉ अरिंदम कर ने जटिल बीमारियों से ग्रसित व मल्टी ऑर्गन फेलियर से पीड़ित मरीजों के स्वस्थ होने में आइसीयू के महत्व की जानकारी दी. कार्यक्रम मेें वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट डॉ एससी जैन, डॉ के श्रीवास्तव, डॉ तापस सहित करीब 150 डॉक्टर शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें