Advertisement
मेसरा : बोर्ड उखाड़े जाने पर दो गुटों के बीच विवाद, पत्थरबाजी, बाल-बाल बचे थाना प्रभारी, मामला हुआ शांत
मेसरा : नेवरी पंचायत के ग्रामीणों द्वारा बिनोद बिहारी महतो चौक लिखे लोहे बोर्ड को रिंग रोड व एनएच-33 के मिलन स्थल पर से उखाड़ दिये जाने के बाद हंगामा हो गया. पुलिस की मौजूदगी में नेवरी के ग्रामीणों व कुर्मी विकास मोर्चा के लोगों ने एक-दूसरे पर पत्थरबाजी की. इस घटना में नीतीश पटेल […]
मेसरा : नेवरी पंचायत के ग्रामीणों द्वारा बिनोद बिहारी महतो चौक लिखे लोहे बोर्ड को रिंग रोड व एनएच-33 के मिलन स्थल पर से उखाड़ दिये जाने के बाद हंगामा हो गया. पुलिस की मौजूदगी में नेवरी के ग्रामीणों व कुर्मी विकास मोर्चा के लोगों ने एक-दूसरे पर पत्थरबाजी की.
इस घटना में नीतीश पटेल नामक व्यक्ति घायल हो गया. उसका इलाज स्थानीय नर्सिंग होम में कराया गया. वहीं सदर थाना प्रभारी दयाशंकर कुमार बाल-बाल बचे. सदर डीएसपी दीपक पांडेय व सदर थाना प्रभारी की सूझबूझ से मामला शांत किया गया. सूचना मिलते ही सदर डीएसपी, ओरमांझी थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.
समाचार लिखे जाने तक कुर्मी विकास मोर्चा के लोग थाना में जमे हुए थे. मोर्चा के लोग बोर्ड उखाड़ने वालाें पर कार्रवाई तथा पुनः बोर्ड लगाने की मांग कर रहे थे. इस संबंध में कुर्मी विकास मोर्चा के लोगों ने थाना में आवेदन भी दिया. मौके पर कुर्मी विकास मोर्चा के शीतल ओहदार, रामपोदो महतो, संजय महतो के अलावा नेवरी पंचायत के ग्रमीण मौजूद थे. नेवरी पंचायत के लोग चौक का नाम नेवरी चौक रखने की मांग कर रहे थे. वहीं कुर्मी विकास मोर्चा के लोग उखाड़े गये बिनोद बिहारी महतोलिखा बोर्ड फिर से लगाने की मांग कर रहे थे.
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर को नेवरी पंचायत के ग्रामीणों ने चौक पर लगे बिनोद बिहारी महतो चौक का बोर्ड उखाड़ दिया व अपने साथ लेते गये. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी उक्त बोर्ड को जब्त कर थाना ले आये. इधर, बोर्ड उखाड़े जाने की खबर फैलते ही दिल्ली से लौट रहे कुर्मी विकास मोर्चा के लोग बस से वहीं पहुंच गये. उनलोगों ने प्रशासन से उखाड़े गये बोर्ड को फिर से लगाने की मांग की. पुलिस ने बोर्ड को मंगवाया और जैसे ही उसे लगाने के लिए टेंपो से नीचे उतारा. सड़क की दूसरी ओर खड़े नेवरी के ग्रामीण बोर्ड को नहीं लगाने के लिए छीना झपटी करने लगे. देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच तनाव का माहौल बन गया. पुलिस दोनों पक्षों को शांत करने में जुटी थी.
इसी बीच किसी ने पत्थर फेंक दिया. इसके बाद दोनों तरफ से पत्थरबाजी होने लगी. पुलिस ने बिना रक्षा कवच के ही दोनों पक्षों को खदेड़ा. दोनों पक्ष अपने-अपने दावे पर अड़े थे. ज्ञात हो कि नेवरी पंचायत के मुखिया व उप मुखिया ने ग्राम सभा के निर्णय के बाद बिना सहमति लगाये गये उक्त बोर्ड को 12 घंटे के अंदर हटाने संबंधी आवेदन शनिवार को बीआइटी थाना में दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement