कांग्रेस, झामुमो, झाविमो, राजद व वाम दलों ने महंगाई के विरोध में किया प्रदर्शन
रांची :बंद की पूर्व संध्या पर रविवार को विपक्ष ने सड़क पर उतर कर अपनी ताकत दिखायी. महंगाई, पेट्रोल-डीजल के मूल्य में वृद्धि और राफेल डील के खिलाफ मशाल जुलूस निकाला. जुलूस निकाल कर शहर के लोगों से बंद का समर्थन करने की अपील की़ कांग्रेस, झामुमो, झाविमो, राजद, वामदल सहित कई विपक्षी पार्टियों ने प्रदर्शन किया और पुतला फूंका.
धुर्वा सेक्टर-2 से बिरसा चौक, हिनू चौक से डोरंडा बाजार, पिस्का मोड़ से रातू चौक, डीआरएम कार्यालय सिंह मोड़, कोकर बाजार से लालपुर चौक, लोअर करम टोली से लालपुर चौक, बरियातू हाउसिंग कॉलोनी से रिम्स चौक, भारत माता चौक से रातू रोड चौक, गाड़ी खाना चौक से नॉर्थ मार्केट, अपर बाजार व कांग्रेस भवन से सर्जना चौक तक मशाल जुलूस निकाला गया. आम लोगों से जनहित के मुद्दों पर आहूत बंद में सहयोग की अपील की गयी. जुलूस के बाद अलबर्ट एक्का चौक पर संयुक्त विपक्ष की सभा हुई.
वक्ताओं ने कहा कि अच्छे दिनों का सपना दिखाकर मोदी सरकार ने जनता के साथ विश्वासघात किया है. जनता की मूलभूत आवश्यकताओं को भी सरकार पूरा नहीं कर पा रही है. लोगों का ध्यान भटकाने के लिए धार्मिक व जाति भावनाओं को भड़काया जा रहा है. केंद्र सरकार जनता के हित की जगह तेल कंपनियों को फायदा पहुंचाने में लगी है. विभिन्न क्षेत्रों से निकाले गये जुलूस में आलोक दुबे, संजय पांडेय, उदय प्रताप, सोनू वर्मा, सुरेंद्र साहू, दीपक ओझा, सोनी नायक, कमल ठाकुर, विशाल सिंह, योगेंद्र सिंह, काजल भट्टाचार्य, महेश प्रसाद, मोहम्मद मोइन, बी खान, गौतम उपाध्याय, संतोष सिंह, विनोद शर्मा अजय सिंह, अजय जैन, पूर्णिमा सिंह, राजीव चौधरी, अंकित मिश्रा, अशफाक खान, रामाकांत आनंद, विजेंद्र सिंह, सोनल शांति, प्रवीण टोप्पो, गुड्डू यादव, उमेश सिंह, आलोक तिवारी, भूषण यादव, सतीश पांडे, रवींद्र सिंह, राजेश गुप्ता छोटू, वसीम राज, राजेश सिन्हा सन्नी, कुमार रोशन, रंजीत महतो, मो अख्तर अली, मो उमर आदि शामिल थे.
झाविमो नेताओं ने नुक्कड़ सभा की : झाविमो महानगर के जितेंद्र वर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जयपाल सिंह स्टेडियम से झंडा बैनर के साथ मशाल जुलूस निकाला़ अलबर्ट एक्का चौक पर नुक्कड़ सभा की. मौके पर तौहीद आलम, संपति देवी, उत्तम यादव, बंधना उरांव, शिवा कच्छप, नजीबुल्लाह खान, भूपेंद्र सिंह, जितेंद्र कुमार (रिंकू), अकबर कुरैसी, राहुल सहदेव, नदीम इकबाल, महाबीर नायक, शिव संकर साहू आदि मौजूद थे.
माले ने भी निकाला मशाल जुलूस : बंद की पूर्व संध्या पर माले ने मशाल जुलूस निकाल कर सरकार की नीतियों का प्रतिवाद किया़ जुलूस का नेतृत्व माले राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद, केंद्रीय कमेटी सदस्य शुभेंदु सेन, जिला सचिव भुवनेश्वर केवट, माकपा के राज्य सचिव जीके बख्शी, प्रकाश विप्लव, सीपीआइ के अजय सिंह, मेहुल कुमार, मिंटू पासवान आदि मौजूद थे़
राजद ने सरकार का पुतला दहन किया
रांची : झारखंड प्रदेश राजद कार्यालय की ओर से पार्टी के प्रधान महासचिव संजय सिंह यादव के नेतृत्व में पेट्रोल-डीजल व घरेलू गैस के मूल्यों में लगातार वृद्धि के खिलाफ केंद्र सरकार का पुतला जलाया गया.
पुतला दहन के उपरांत श्री सिंह ने कहा कि जबसे देश और राज्य में भाजपा की सरकार बनी है, महंगाई चरम पर पहुंच गयी है. लूट-खसोट के कारण देश और राज्य की जनता का जीना मुश्किल हो गया है. पार्टी के राष्ट्रीय सचिव जनार्दन पासवान ने कहा कि भाजपा नीत सरकार में देश और राज्य में अराजकता की स्थिति है.
इस सरकार की जनविरोधी नीति के कारण जनता हैरान और परेशान है. मौके पर पार्टी के प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार, महासचिव कैलाश यादव, चंद्रशेखर भगत, संत रूपा पांडेय, एमएनसी बारला, सुरेश राय, उमेश यादव, सुनील यादव, सच्चिदानंद यादव, अरुण कुमार सिंह, रविराज प्रसाद आदि मौजूद थे.
राजद बंद को सफल बनायेगा : कैलाश यादव
रांची : राजद कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को हरमू में प्रदेश राजद महासचिव कैलाश यादव की अध्यक्षता में हुई. उन्होंने कहा कि जब से केंद्र में भाजपा का शासन आया है देश की जनता त्रस्त है. भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार हर मोर्चे पर फेल है. जनता बेतहाशा मंहगाई से त्रस्त है.
पेट्रोल, डीजल, गैस, बेरोजगारी, भुखमरी, हत्या की घटनाएं दिनों दिन बढ़ती जा रही हैं. हर विषय पर प्रधानमंत्री की जुमलेबाजी के कारण लोग अब सड़क पर आंदोलन करने पर मजबूर हो गए हैं. राजद सभी ज्वलंत विषयों काे लेकर सोमवार को आहूत भारत बंद को सफल बनाने का पूरा प्रयास करेगी. बैठक में द्वारिका प्रसाद, सुरेश राय, सुनील यादव, उमेश सिंह, दिलीप यादव, लोहा सिंह, सुग्रीव यादव, उमेश यादव, बीएन मंडल, हरिद्वार यादव, राजकिशोर सिंह, दिनेश कुमार, अरुण यादव, शंकर प्रसाद सिंह उपस्थित थे.
यह आम आदमी का बंद है, पूरी तरह शांतिपूर्ण रहेगा : कांग्रेस
रांची : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि बढ़ती महंगाई से बेहाल जनता 10 सितंबर को संयुक्त विपक्ष द्वारा आहूत भारत बंद को असरदार बनायेगी. पूरे झारखंड में इसका असर दिखेगा. सभी व्यापारी संगठन, सामाजिक संगठन, स्कूल व शिक्षण संस्थान भी बंद में सहयोग दे रहे हैं. झारखंड में झामुमो, झाविमो, राजद व वामदलों ने बंद को समर्थन दिया है. यह आम आदमी का बंद है.
पूरी तरह शांतिपूर्ण रहेगा. किसी तरह की हिंसा का सहारा नहीं लिया जायेगा. डॉ कुमार ने कहा कि जब रुपये की कीमत 60 रुपये प्रति डॉलर थी, तो प्रधानमंत्री रुपये को अस्पताल में बताते थे. अब रुपया 72 रुपये प्रति डॉलर हो गया है. देश में पेट्रो पदार्थों की कीमत रिकाॅर्ड स्तर तक बढ़ गयी है. पिछले 70 सालों में सबसे महंगा गैस सिलेंडर लोगों को मिल रहा है. कांग्रेस प्रधानमंत्री से पूछती है कि विपक्ष में रहते हुए सरकार को फेल बताने वाली भाजपा सरकार के पास इसका क्या जवाब है.
भाजपा सरकार इंग्लैंड, मलेशिया और इजरायल को 34 रुपये प्रति लीटर पर पेट्रोल बेच रही है और देश के लोगों को 80 रुपये लीटर तेल मिल रहा है. उन्होंने कहा कि किसान की हितैषी होने का दावा करने वाली सरकार ने डीजल पर टैक्स 443 प्रतिशत बढ़ाया है. 10 सितंबर का भारत बंद कांग्रेस पार्टी का नहीं, बल्कि आम आदमी का है. किसानों का, दुकानदारों का, नौजवानों का, पेट्रोल-डीजल इस्तेमाल करने वाले सभी लोगों का बंद है.
उन्होंने कहा कि महिला सशक्तीकरण की बात करने वाली सरकार ने किचन के चूल्हे पर आफत कर दी है. जनता इसका जवाब देगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया प्रभारी राजेश ठाकुर, प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव, शमशेर आलम, डॉ राजेश गुप्ता, डॉ एम तौसिफ व रवींद्र सिंह मौजूद थे.