11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : गोपाल मुरारका चुने गये अध्यक्ष

रांची : श्री श्याम मित्र मंडल के हरमू रोड स्थित श्री खाटू श्याम जी के मंदिर परिसर में रविवार को नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया. इसमें गोपाल मुरारका को अध्यक्ष मनोनीत किया गया. उनके नाम का प्रस्ताव विश्वनाथ नारसरिया ने रखा. आम सभा में उपस्थित सदस्यों ने सर्व सम्मति से अशोक लडिया एवं राजेश […]

रांची : श्री श्याम मित्र मंडल के हरमू रोड स्थित श्री खाटू श्याम जी के मंदिर परिसर में रविवार को नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया. इसमें गोपाल मुरारका को अध्यक्ष मनोनीत किया गया. उनके नाम का प्रस्ताव विश्वनाथ नारसरिया ने रखा. आम सभा में उपस्थित सदस्यों ने सर्व सम्मति से अशोक लडिया एवं राजेश ढाढ़नियां को उपाध्यक्ष, आनंद शर्मा को महामंत्री, प्रवीण नारसरिया एव विकास मोदी को मंत्री, अनिल नारनोली एवं साकेत ढाढ़नियां को उपमंत्री, आनंद चौधरी को कोषाध्यक्ष, राजेश चौधरी को अंकेक्षक मनोनीत किया. कार्यकारिणी सदस्य के रूप में सुरेश सरावगी, हरि प्रसाद पेडीवाल, विश्वनाथ नारसरिया, राजीव रंजन मितल, अरुण राजगढ़िया, मनोज खेतान, स्नेह पोद्दार, विष्णु चौधरी, सूरज लोधा, सलज अग्रवाल एवं रोहित अग्रवाल को मनोनीत किया गया है.
मौके पर मंडल के सम्मानित सदस्यों में कृष्ण कुमार अग्रवाल, रतन सिंघानिया, राजकुमार केडिया, बिहारी लाल अग्रवाल, आनंद जोशी, मनोहर केडिया, मनोज बजाज, मनोज चौधरी, हरि परशुराम पुरिया, प्रमोद परशुराम पुरिया सहित काफी संख्या में सदस्यगण उपस्थित थे. सभी ने नयी कार्यकारिणी को बाबा श्री श्याम जी के जयकारा संग शुभकामना दी. महामंत्री आनंद शर्मा ने आम सभा में आये सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया. आम सभा में सत्र 2016-2018 के कार्यकाल के आय-व्यय का ब्योरा मंडल के वरिष्ठ सदस्य राजीव रंजन मित्तल ने पेश किया.
श्री श्याम मंडल की आम सभा में महोत्सव पर चर्चा
श्री श्याम मंडल रांची की आम सभा रविवार को अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मंदिर में हुई. अध्यक्ष सुरेश चंद्र पोद्दार ने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए 51वें श्री श्याम महोत्सव के महत्व पर प्रकाश डाला अौर इसे सफल बनाने के लिए सभी सदस्यों को तैयार हो जाने के लिए कहा. मंत्री चंद्र प्रकाश बागला ने उपसमिति के कार्यों की प्रगति का विवरण प्रस्तुत किया. 13 से 16 सितंबर तक चार दिवसीय श्री श्याम महोत्सव को धूमधाम से मनाने का संकल्प लिया गया.
धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात सभा की कार्यवाही समाप्त की गयी. इस अवसर पर मंत्री चंद्र प्रकाश बागला, गोपी किशन ढाढ़नियां, श्याम सुंदर पोद्दार, मनोज सिंघानियां, प्रमोद बगड़िया, अरुण धानुका, सुदर्शन चितलांगिया, महेश सारस्वत, अंकित मोदी, शिवरतन बियानी सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें