टाटीसिलवे आनेवाली हर सड़क नौ घंटे तक रही जाम, रिहायशी इलाकों की बिजली हुई गुल
Advertisement
टाटीसिलवे बाजार में बरगद का पेड़ गिरा बिजली और यातायात व्यवस्था चरमरायी
टाटीसिलवे आनेवाली हर सड़क नौ घंटे तक रही जाम, रिहायशी इलाकों की बिजली हुई गुल रांची : टाटीसिलवे मुख्य बाजार में शीतल-अग्नि रेस्टोरेंट के ठीक सामने स्थित बरगद का एक बड़ा पेड़ गुरुवार की रात गिर गया. करीब दो बजे रात को हुई इस घटना के बाद से शुक्रवार को दिन के दो बजे तक […]
रांची : टाटीसिलवे मुख्य बाजार में शीतल-अग्नि रेस्टोरेंट के ठीक सामने स्थित बरगद का एक बड़ा पेड़ गुरुवार की रात गिर गया. करीब दो बजे रात को हुई इस घटना के बाद से शुक्रवार को दिन के दो बजे तक टाटीसिलवे व आसपास की यातायात व्यवस्था चरमरा गयी. तेज अांधी में एक अोर झुक चुके इस पेड़ के गिरने की आशंका पहले से थी.
पेड़ गिरते ही लगा लंबा जाम
करीब 10 माह पहले प्रभात खबर में इससे संबंधित खबर भी छपी थी. पर संबंधित विभाग ने इस पर ध्यान नहीं दिया. इधर, पेड़ गिरने से रांची-पुरुलिया मार्ग पर अनगड़ा तथा रांची की अोर तथा टाटीसिलवे खेलगांव मार्ग पर भी अाने-जाने वाले वाहनों की लंबी कतार लग गयी. टाटीसिलवे चौक से गुजरने वाले सभी स्कूली बसों को टाटीसिलवे हाट के रास्ते सेहरा स्टील फैक्टरी की अोर जानेवाली सड़क से खेलगांव मार्ग पर निकाला गया.
भारी वाहनों का परिचालन शुरू होते ही हालात और बिगड़ गये
पेड़ गिरने से 11 हजार वोल्ट लाइन तथा टाटीसिलवे मुख्य बाजार के एक डिस्ट्रिब्यूशन ट्रांसफॉरमर का तार टूट कर पेड़ में उलझ गया था. तार व पेड़ की कुछ छोटी टहनियों को हटाने के बाद जब भारी वाहनों का परिचालन शुरू हुआ, तो हालात अौर बिगड़ गये. टाटीसिलवे खेलगांव मार्ग पर ट्रैफिक एसपी तथा राज्य निर्वाचन आयुक्त एनएन पांडेय की गाड़ी भी जाम में फंसी रही. श्री पांडेय मिनी टूल रूम, टाटीसिलवे के एक कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement