Advertisement
रांची : हाइकोर्ट में पाकुड़ एसपी सहित तीन के खिलाफ याचिका दायर
रांची : पाकुड़ निवासी ओवैदुर रहमान ने पाकुड़ एसपी शैलेंद्र कुमार वर्णवाल, इंस्पेक्टर इंदु शेखर झा और लव कुमार के खिलाफ हाइकोर्ट में याचिका दायर की है. साथ ही मामले में पहले से पाकुड़ सीजेएम कोर्ट में दर्ज केस को दूसरे कोर्ट में ट्रांसफर करने का भी अनुरोध किया है. शिकायतकर्ता के अनुसार, पाकुड़ में […]
रांची : पाकुड़ निवासी ओवैदुर रहमान ने पाकुड़ एसपी शैलेंद्र कुमार वर्णवाल, इंस्पेक्टर इंदु शेखर झा और लव कुमार के खिलाफ हाइकोर्ट में याचिका दायर की है. साथ ही मामले में पहले से पाकुड़ सीजेएम कोर्ट में दर्ज केस को दूसरे कोर्ट में ट्रांसफर करने का भी अनुरोध किया है.
शिकायतकर्ता के अनुसार, पाकुड़ में वाट्सएप पर आपत्तिजनक बात पोस्ट करने को लेकर पूर्व में एक मामला दर्ज हुआ था. इस केस का अनुसंधान पूर्व में पुलिस ने किया, लेकिन हिसाब राय को मामले में क्लीनचिट दे दिया. यह कहते हुए कि मामले में उसके मोबाइल का प्रयोग नहीं हुआ था. इस मामले में कुछ लोगों ने पाकुड़ एसपी को ज्ञापन देकर निष्पक्ष तरीके के अनुसंधान करने का अनुरोध किया था.
इस मामले में शिकायतकर्ता और अन्य लोगों को थाना बुलाया गया. इसके बाद 22 लोगों को हिरासत में लेकर प्रति व्यक्ति से एक-एक हजार लेकर उन्हें छोड़ा गया. इस मामले में पूर्व में न्यायालय में शिकायतवाद दर्ज कराया गया था, लेकिन कोई खास प्रगति नहीं हुई. मामले में एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, पाकुड़ एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल ने पाकुड़ में पीएफआइ के खिलाफ काफी कार्रवाई की है.
उनकी रिपोर्ट के आधार पर ही बाद में पुलिस मुख्यालय स्तर से रिपोर्ट तैयार कर पीएफआइ पर प्रतिबंध लगाया गया था, लेकिन प्रतिबंध हटाने के बाद अब मामले में पाकुड़ एसपी को घेरेने की तैयारी शुरू हो गयी है. शिकायतकर्ता भी पीएफआइ से जुड़े हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement