Advertisement
कोलकाता : झारखंड के कुछ इलाकों में भूकंप के झटके, हुगली था भूकंप का केंद्र
रिक्टर पैमाने पर 5.0 रही तीव्रता कोलकाता : पूर्वी भारत के पश्चिम बंगाल, ओड़िशा व झारखंड के कुछ जिलों में शाम 6.23 बजे भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये हैं. राष्ट्रीय भूकंप केंद्र के अनुसार भूकंप का केंद्र पश्चिम बंगाल का हुगली जिला था तथा रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.0 थी. इसकी […]
रिक्टर पैमाने पर 5.0 रही तीव्रता
कोलकाता : पूर्वी भारत के पश्चिम बंगाल, ओड़िशा व झारखंड के कुछ जिलों में शाम 6.23 बजे भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये हैं. राष्ट्रीय भूकंप केंद्र के अनुसार भूकंप का केंद्र पश्चिम बंगाल का हुगली जिला था तथा रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.0 थी. इसकी गहराई 10 किलोमीटर थी.
पश्चिम बंगाल के कोलकाता, पूर्वी मेदिनीपुर, पश्चिमी मेदिनीपुर, झाड़ग्राम व पुरुलिया में, ओड़िशा के बारिपदा, आनंदपुर तथा बालासोर के कुछ इलाकों में तथा झारखंड के जमशेदपुर, बोकारो सहित अन्य कुछ इलाके में भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये. कुछ सेंकेंड के झटके के दौरान लोगों ने महसूस किया है कि जैसे उनका सिर घूम रहा है.
भूकंप के कारण कोई बड़े नुकसान की सूचना नहीं है और न ही कोई जान-माल की हानि की खबर है. पूर्वी मेदिनीपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार भूकंप के झटके से एगरा में एक मिट्टी का मकान गिर गया है.
बोकारो में लगा हल्का झटका : बोकारो. बोकारो में लोगों ने मंगलवार की शाम भूकंप का हल्का झटका महसूस किया. शाम लगभग 6:33 बजे भूकंप का झटका लगा. भूकंप आने की खबर को कन्फर्म करने के लिए लोग देर रात तक मोबाइल पर व्यस्त दिखे. कहीं से जान-माल की क्षति की सूचना नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement