30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : बीएयू चला रहा कृषि कल्याण अभियान

रांची : झारखंड राज्य के 19 जिलों में से प्रत्येक जिले के 25 गांवों में कृषि कल्याण अभियान चलाया जा रहा है. केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय ने बिरसा कृषि विवि अंतर्गत केवीके के माध्यम से वर्ष 2022 तक किसानों की आमदनी को दोगुना करने के दृष्टिकोण से यह अभियान चला रहा है. इसका […]

रांची : झारखंड राज्य के 19 जिलों में से प्रत्येक जिले के 25 गांवों में कृषि कल्याण अभियान चलाया जा रहा है. केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय ने बिरसा कृषि विवि अंतर्गत केवीके के माध्यम से वर्ष 2022 तक किसानों की आमदनी को दोगुना करने के दृष्टिकोण से यह अभियान चला रहा है. इसका एक चरण पूरा हो गया.
इस अभियान से किसानों को उनकी खेती की तकनीक में सुधार कर उनकी आय को बढ़ाने का अवसर दिया जा रहा है. बिरसा कृषि विवि के कुलपति डॉ पी कौशल ने बताया है कि भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के परामर्श से पहचाने जाने वाले देश के 100 महत्वाकांक्षी जिलों के 1000 से अधिक आबादी वाले 25 गांवों में इसे लागू किया गया है. किसानों की आय दुगुनी कराने के लिए केवीके आगे बढ़ रहा है. जिले के 25 गांवों में समग्र समन्वय और कार्यान्वयन का कार्य उस जिले के नोडल एजेंसी कृषि विज्ञान केंद्र के द्वारा किया गया.
समग्र समन्वय और जिला स्तर की निगरानी के लिए केवीके के वरीय वैज्ञानिक-सह-प्रधान को जिले का नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है. राज्य एवं केंद्र सरकार के विभिन्न योजनाओं के कार्यक्रम को कृषि विभाग, आत्मा, बागवानी विभाग, भूमि संरक्षण विभाग, पशु पालन और गव्य विभाग के द्वारा केवीके को मार्गदर्शन दिया गया है.
राज्य स्तर पर समन्वय और निगरानी के लिए कृषि निदेशक को राज्यस्तरीय नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है. इस अभियान के तहत हजारीबाग जिलें को पांचवां, गढ़वा को 10वां, साहेबगंज को 15वां, चतरा को 17वां और लोहरदगा को 25वां रैंक दिया गया है, जबकि राज्य के दस जिलों को 26 से 49 रैंक और चार जिलों को 60 से 77 के बीच रैंक प्रदान किया गया है.
कुलपति ने बताया कि देश के 100 जिलों में चले इस अभियान से जुड़े राज्य के सभी 19 जिलों का प्रदर्शन काफी सराहनीय है. इस अभियान में आइसीएआर के केवीके कार्यक्रम के तहत कौशल विकास के लिए प्रत्येक गांव में मधुमक्खी पालन, मशरूम उत्पादन और बागवानी में प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें