रांची : काली मंदिर रोड के रहने वाले आशीष सत्यव्रत साहू को मुंबई में आयोजित टैसेल डिजाइन अवार्ड 2018 में फ्यूचर ऑफ फैशन का अवार्ड मिला़ मुंबई में आयोजित अवार्ड शो में देश के चयनित 10 डिजाइनरों ने हिस्सा लिया़ 17 अगस्त को फाइनल शो में नेस्ट जेन कैटेगरी में फ्यूचर ऑफ फैशन का अवार्ड टैसल डिजाइन अवार्ड के फाउंडर विवेक गौतम ने दिया.
आशीष ने बताया कि उनके द्वारा डिजाइन आठ ड्रेस को पांच मॉडल्स ने पहन कर रैंप वॉक किया़ सोहराई कलेक्शन में इंडिया की टॉप मॉडल्स श्वेता, डॉली, खुशबू, एश्वर्या देवनानी, सरिता पटेल ने रैंप वॉक किया.
यह अवार्ड खादी व झारखंड के आर्ट एंड क्राफ्ट व ट्राइब्लस मॉडल को लेकर इंडिया फैशन के क्षेत्र में अच्छा व डिफरेंट लुक देने के लिए मिला है़ उनकी स्कूल की पढ़ाई संत पॉल स्कूल बहूबाजार और इंटर संत जेवियर कॉलेज से हुई है. इसके बाद एनआइएफटी गांधीनगर से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किये़