रांची : राजधानी रांची के महिला कॉलेज, साइंस ब्लॉक में महिंद्रा एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने महिंद्रा रांची बांच के टॉपर अभिराज वर्मा को स्कूटी देकर सम्मानित किया.
समारोह में संस्था के सैकड़ों बच्चे उपस्थित थे. सीपी सिंह ने बच्चों को उत्साहित करते हुए कहा कि सफलता, मेहनत की नौकरानी होती है. जो भी मेहनत करेगा, सफलता उसके कदम चुमेगी. इस अवसर पर रांची महिला कॉलेज की प्रोफेसर इंचार्ज वीनिता शरण और अंग्रेजी विभाग की हेड सीमा प्रसाद ने बच्चों का मार्गदर्शन किया.
कार्यक्रम के संचालन में महिंद्रा एजुकेशन के एक्सक्यूटिव डायरेक्टर आशीष श्रीवास्तव, क्षेत्रीय प्रबंधन राजीव कुमार वशिष्ठ, चीफ मैनेजर हर्ष मलहोत्रा सहित अनय लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.