रांचीः राजधानी में रांची नगर निगम द्वारा अनुमोदित लॉजों में भी सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया जाता. निगम के सीइओ ने इन सभी लॉजों की जांच का निर्देश एक माह पूर्व दिया था, इनकी जांच कछुए की चाल से भी धीमी गति से की जा रही है. हालांकि निगम सीइओ ने राजधानी में संचालित सभी लॉजों की जांच 10 दिनों में पूरा करने का निर्देश दिया था. मिली जानकारी के अनुसार अब तक नगर निगम ने मात्र 44 लॉजों की ही जांच पूरी की है.
सात ने किया नियमों का पालन. रांची नगर निगम द्वारा गठित टीम ने 44 लॉजों की जांच की. इनमें से मात्र सात लॉज ही ऐसे पाये गये हैं, जिन्होंने निगम द्वारा तय नियमों का पालन किया है.