Advertisement
रांची : भाषा-संस्कृति, नृत्य व गीत को रखें संरक्षित
कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो ने कहा रांची महाधर्मप्रांतीय अंतर पल्ली आदिवासी सांस्कृतिक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन रांची : रांची महाधर्मप्रांतीय अंतर पल्ली आदिवासी सांस्कृतिक नृत्य प्रतियोगिता रविवार को संत अलबर्ट कॉलेज सभागार में हुई. जिसमें हुलहुंडू पल्ली को प्रथम, बनहोरा को द्वितीय व लालपुर को तृतीय पुरस्कार दिया गया़ कोकर चौथे, कांके पांचवें और बरियातू […]
कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो ने कहा
रांची महाधर्मप्रांतीय अंतर पल्ली आदिवासी सांस्कृतिक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन
रांची : रांची महाधर्मप्रांतीय अंतर पल्ली आदिवासी सांस्कृतिक नृत्य प्रतियोगिता रविवार को संत अलबर्ट कॉलेज सभागार में हुई. जिसमें हुलहुंडू पल्ली को प्रथम, बनहोरा को द्वितीय व लालपुर को तृतीय पुरस्कार दिया गया़
कोकर चौथे, कांके पांचवें और बरियातू छठे स्थान पर रहे. इस अवसर पर मुख्य अतिथि, कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो ने कहा कि अपनी संस्कृति को एक पीढ़ी दूसरी पीढ़ी तक पहुंचाएं. जो अपने गीत-नृत्य और भाषा-संस्कृति के बारे में नहीं जानते, वे इसे सीखने का प्रयास करे़ं इन्हें संरक्षित व सुरक्षित रखने के लिए अपने व्यावहारिक जीवन में उतारना जरूरी है़
लोगों को आपस में जोड़ती है संस्कृति
बिशप फेलिक्स टोप्पो ने कहा कि संस्कृति लोगों को आपस में जोड़ती है़ आज हमारी संस्कृति पर प्रहार हो रहा है़ यदि अपनी अखड़ा संस्कृति को बचाते हैं, तो इससे हमारी संस्कृति भी सुरक्षित रहेगी और हमारी सामूहिकता भी बरकरार रहेगी़ मानवाधिकार कार्यकर्ता ग्लैडसन डुंगडुंग ने कहा कि लड़ने के लिए बौद्धिक तैयारी ज्यादा महत्वपूर्ण है़
बाजार पर नियंत्रण का प्रयास करना होगा़ ब्रांबे, आरा गेट, रांची, डोरंडा, मकुंदा, कुरकुरिया, सामलौंग, हरमू व सपारोम पल्ली के प्रतिभागियों ने भी बेहतर प्रदर्शन किया़ कार्यक्रम में पद्मश्री सिमोन उरांव, बिशप तेलेस्फोर बिलुंग, केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की, अविनाश बाड़ा, फादर अंजेलुस एक्का व अन्य मौजूद थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement