रांची : जामताड़ा साइबर क्राइम मामले में प्रवर्तन निदेशालय (इडी,रांची) ने तीन प्राथमिकी दर्ज की. साइबर क्राइम मामले में इडी की ओर से प्राथमिकी दर्ज किये जाने की देश की यह पहली घटना है. कुल 2.49 करोड़ रुपये के मनी लाउंड्रिंग मामले में जामताड़ा के प्रदीप मंडल, युगल मंडल और संतोष यादव को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.
पलही प्राथमिकी में प्रदीप मंडल पर साइबर क्राइम के जरिये एक करोड़ रुपये की ठगी करने का आरोप है. दूसरी प्राथमिकी में युगल मंडल और अन्य पर साइबर क्राइम के जरिये 99 लाख रुपये की ठगी का आरोप है. वहीं तीसरी प्राथमिकी में संतोष यादव पर 50 लाख रुपये की ठगी करने का आरोप लगाया गया है.