रांची : उर्सुलाइन बालिका उच्च विद्यालय, रांची की पूर्व प्राचार्या व शिक्षण के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सिस्टर क्रिस्टीन मिंज ओएसयू का अंतिम संस्कार मंगलवार को हुआ़ उनके लिए संत मरिया महागिरजाघर में अंतिम मिस्सा चढ़ायी गयी, जिसमें बड़ी संख्या में धर्मसमाजी व अन्य लोग शामिल हुए़ इस अनुष्ठान में फादर वाल्टर बेक ने कहा कि ईश्वर ने सिस्टर क्रिस्टीन के माध्यम से कई कार्य किये़ सिस्टर ने हर क्षण ईश्वर के लिए जिया़ मंगलवार को उनके लिए अंतिम मिस्सा चढ़ायी जा रही है
और यह संत इग्नासियुस लोयला का पर्व दिवस भी है़ सिस्टर संत इग्नासियुस की तरह उन्होंने हमेशा ईश्वर की महतर महिमा के लिए काम किया़ सही निर्णय लिये और ईश्वर की इच्छा पर चलीं. उनके संपर्क में आनेवाले सभी ने उनसे कुछ न कुछ जरूर सीखा़ इससे पूर्व सिस्टर डॉ मेरी ग्रेस ने उनका जीवन परिचय दिया़ दफन संस्कार कांटाटोली कब्रिस्तान में किया गया़