13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पावर के नशे में चूर आइएएस अफसरों ने पहाड़ी को खोखला किया : सीपी सिंह

रांची : पहाड़ी मंदिर के वर्तमान हालात को लेकर नगर विकास मंत्री सीपी सिंह क्षुब्ध हैं. रविवार को मोरहाबादी में एक कार्यक्रम में नगर विकास मंत्री ने कहा कि सबसे ऊंचा फ्लैग लगाने के नाम पर पूरे पहाड़ी को ही खोखला कर दिया गया. यहां फ्लैग तो लगा दिया गया, लेकिन इसकी जांच नहीं की […]

रांची : पहाड़ी मंदिर के वर्तमान हालात को लेकर नगर विकास मंत्री सीपी सिंह क्षुब्ध हैं. रविवार को मोरहाबादी में एक कार्यक्रम में नगर विकास मंत्री ने कहा कि सबसे ऊंचा फ्लैग लगाने के नाम पर पूरे पहाड़ी को ही खोखला कर दिया गया. यहां फ्लैग तो लगा दिया गया, लेकिन इसकी जांच नहीं की गयी कि पहाड़ी की मिट्टी इतना भार सहने के लायक है कि नहीं. उस समय के जिला प्रशासन के आइएएस अधिकारी उस समय पावर के नशे में इतने चूर थे कि ये कुछ सुनने के लिए तैयार ही नहीं थे. वे वाहवाही लूटने के चक्कर में कुछ भी करने को तैयार थे, जिसका परिणाम आज सबके सामने हैं. लेकिन, अब पहाड़ी को बचाये जाने की जरूरत है. इसे बचाने के लिए सरकार के स्तर से जो भी कदम उठाना होगा, सरकार उठायेगी. श्री सिंह ने कहा कि उन्हें पता था कि अंत में पहाड़ी का यही हाल होगा. इसलिए वे खुद कभी इस फ्लैग निर्माण के कार्य में शामिल नहीं हुए.

बारिश में भीगेंगे श्रद्धालु
मुख्य मंदिर तक जाने के लिए दो रास्ते हैं. पुराने रास्ते में 420 से अधिक सीढ़ियां हैं. नये रास्ते में चेकर्ड टाइल्स लगाये गये हैं, जो पीछे से होते हुए पानी टंकी तक जाता है. इस रास्ते में लगे शेड को उखाड़ दिया गया है. इससे श्रावणी मेले में आनेवाले श्रद्धालुओं को बारिश में भीगना भी पड़ सकता है. मंदिर के निचले हिस्से में विश्वनाथ मंदिर, महाकाल मंदिर और मां काली मंदिर है. नये मार्ग से जलाभिषेक कर उतरनेवाले भक्त यहां पूजा अर्चना करने के बाद नीचे आयेंगे.
एक सप्ताह से खत्म है सरकारी पूजा की सामग्री
पहाड़ी मंदिर में सुबह होनेवाली सरकारी पूजा की पूजन सामग्री समाप्त हो गयी हैं. सदर अनुमंडल अधिकारी अंजलि यादव ने इस संबंध में पहाड़ी मंदिर विकास समिति के सदस्यों को नारियल, घी, इलायची दाना की खरीद करने का आदेश दिया है. एक सप्ताह से भक्तों को प्रसाद भी नहीं मिल रहा है. मंदिर के मुख्य पुजारी कबीर दास ने समिति से पूजन सामग्री खरीदने का आग्रह किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें