Advertisement
रांची : अब अगस्त माह में इजराइल दौरे पर जायेंगे किसान
रांची : झारखंड के किसानों के इजराइल दौरे की तिथि बढ़ा दी गयी है. अब किसान पांच से 11 अगस्त तक इजराइल दौरे पर जा सकते हैं. पहले यह दौरा 23 से 28 जुलाई तक तय था. लेकिन इजराइल सरकार से अब तक वीजा की अनुमति नहीं मिलने कारण दौरे की तिथि को बदला गया […]
रांची : झारखंड के किसानों के इजराइल दौरे की तिथि बढ़ा दी गयी है. अब किसान पांच से 11 अगस्त तक इजराइल दौरे पर जा सकते हैं. पहले यह दौरा 23 से 28 जुलाई तक तय था. लेकिन इजराइल सरकार से अब तक वीजा की अनुमति नहीं मिलने कारण दौरे की तिथि को बदला गया है. पहली बार की टीम में सभी जिलों से एक-एक किसानों को दौरे पर ले जाया जा रहा है. इनके साथ विभागीय मंत्री रणधीर कुमार सिंह, कृषि विभाग के निदेशक रमेश घोलप, उद्यान निदेशक विजय कुमार व मंत्री के आप्त सचिव भी जायेंगे. पूर्व में विभागीय सचिव पूजा सिंघल को भी जाना था. लेकिन खेती के लिए महत्वपूर्ण मौसम को देखते हुए उन्होंने जाने का कार्यक्रम बदल दिया है.
उन्नत खेती दिखाने का है कार्यक्रम :
श्रीमती सिंघल के अनुसार मुख्यमंत्री ने झारखंड के किसानों को उन्नत खेती दिखाने के लिए इजराइल भेजने की घोषणा की थी. इसके बाद विभाग ने सभी जिलों से तीन-तीन प्रगतिशील किसानों का आवेदन मांगा था.
इसमें से एक-एक किसान के नाम को पहले चरण के दौरे के लिए फाइनल किया गया है. किसानों वहां उन्नत तकनीक सीखेंगे. कम पानी में खेती की विधि सीखेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि इजराइल आज कम से कम जल संसाधन का उपयोग कर बेहतर कृषि उत्पादन देने के लिए विश्वविख्यात है. किसान जब लौटकर आएंगे तो यह हमारे मास्टर ट्रेनर के रूप में अपने-अपने जिलों में काम करेंगे.
जिन किसानों का नाम पहले चरण में प्रस्तावित है :सुखदेव उरांव (कांके, रांची), रणजीत प्रसाद (पालकोट, गुमला), नमन टोप्पो (चैतांगा, सिमडेगा), राज कुमार महतो ( लोहरदगा, लोहदरगा), श्रीमंत मिश्रा (बिद्रा, पूर्वी सिंहभूम), पंकज कुमार गोंड (प. सिंहभूम), राधाकृष्ण केवट (सरायकेला), राजेंद्र यादव (लातेहार), जयप्रकाश मंडल (दुमका), निताई मंडल (जामताड़ा), नीरज हेंब्रम (साहेबगंज), अभिनव किशोर (पाकुड़), रामानंद साहू (खूंटी), सतीश कुमार तिवारी(गढ़वा), रंजीत कुमार सिंह(पलामू), फुलेश्वर महतो (हजारीबाग), रचया महतो (रामगढ़), अब्दुल कय्यूम अंसारी (धनबाद), मोहन प्रजापति (चतरा), लक्ष्मण यादव (कोडरमा), संतोष कुमार वर्मा (गिरिडीह), विक्रम कुमार (बोकारो), वकील प्रसाद यादव (देवघर), प्रीतम कुमार (गोड्डा).
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement