Advertisement
छेड़खानी में विवाद और मारपीट के कारण हुई थी भाजपा नेता की हत्या
रांची : डोरंडा के बेलदार मुहल्ला निवासी भाजपा नेता धीरज राम की हत्या छेड़खानी के विवाद में शहबाज से कहासुनी और मारपीट की वजह से हुई थी. हत्याकांड की योजना शहबाज ने अपने दोस्तों के साथ मिल कर बनायी थी. इस हत्याकांड में शामिल चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनकी निशानदेही […]
रांची : डोरंडा के बेलदार मुहल्ला निवासी भाजपा नेता धीरज राम की हत्या छेड़खानी के विवाद में शहबाज से कहासुनी और मारपीट की वजह से हुई थी. हत्याकांड की योजना शहबाज ने अपने दोस्तों के साथ मिल कर बनायी थी. इस हत्याकांड में शामिल चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
उनकी निशानदेही पर हथियार भी बरामद किया गया है. यह जानकारी शनिवार को एसएसपी अनीश कुमार गुप्ता ने पत्रकारों को दी. उनके साथ सिटी एसपी अमन कुमार, हटिया डीएसपी विकास पांडेय, डोरंडा थाना प्रभारी आबिद खां और अरगोड़ा थाना प्रभारी रतिभान सिंह भी मौजूद थे.
एसएसपी ने बताया कि स्पेशल टीम ने पहले अली को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. उसने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली. उसने घटना में अपने दोस्त माे आरिफ, मो सलमान अंसारी उर्फ शहबाज की संलिप्तता की जानकारी दी. इसके बाद उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया. इन लोगों ने पुलिस टीम को बताया कि धीरज राम की मो शहबाज के साथ लड़की के साथ छेड़खानी की बात को लेकर कहासुनी हुई थी. धीरज ने शहबाज के साथ मारपीट की थी. इसलिए शहबाज के कहने पर आरोपियों ने मिलकर धीरज राम की हत्या की योजना बनायी. आरिफ ने हथियार उपलब्ध कराया. इसके बाद शहबाज व आरिफ ने मिल कर धीरज की हत्या कर दी. घटना के दौरान मो अली दूर खड़ा होकर आने-जाने वालों पर नजर रख रहा था. हत्या के बाद हथियार आरोपियों ने मो चांद के पास रख दिया था. उसे भी बाद में गिरफ्तार कर हथियार बरामद कर लिया गया.
अली ने शंभु राम की हत्या की बात स्वीकारी : अली ने डाेरंडा में पिछले वर्ष हुए शंभु राम की हत्याकांड में संलिप्तता स्वीकार की है. उसने बताया कि दोस्त के साथ मिल कर गांजा पीने के विवाद में कहासुनी होने पर उसने शंभु राम की हत्या कर दी थी. एसएसपी ने यह भी बताया कि धीरज राम ने पूर्व में पार्षद के चुनाव में वोट दिलाने के लिए जावेद से करीब एक लाख रुपये लिये थे. इसे लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था.
आरोपियों का मानना था कि अगर वे धीरज की हत्या कर देंगे, तो जावेद इसमें फंस जायेगा और उनको पुलिस पकड़ नहीं पायेगी.
गिरफ्तार आरोपियों का नाम और पता : अली खान (बेलदार मुहल्ला), माे आरिफ (नाई मुहल्ला), मो सलमान अंसारी उर्फ शहबाज (बेलदार मुहल्ला) और मो चांद अंसारी उर्फ नन्नू (कुम्हार टोली).
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement