रांची: मेकन प्रबंधन द्वारा साउथ ऑफिस पाड़ा स्थित बड़ा गेट बंद करने को लेकर पिछले कुछ दिनों से चला आ रहा विवाद गुरुवार को खत्म हो गया. एसडीओ अमित कुमार की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में मेकन के वरीय अधिकारियों व साउथ ऑफिस पाड़ा के सदस्यों के साथ वार्ता हुई, जिसमें दोनों ओर से सहमति जतायी गयी.
वार्ता में सहमति बनी कि दो गेट (छोटा व बड़ा) दिन में खुला रहेगा. रात में बड़ा गेट बंद रहेगा और छोटा गेट खुला रहेगा. सुरक्षा कारणों से वहां सुरक्षाकर्मी भी तैनात किये जायेंगे. तीन शिफ्ट में सुरक्षाकर्मी ड्यूटी करेंगे.
सुरक्षाकर्मी दोनों पक्षों की ओर से मुहैया कराये जायेंगे. यह भी सहमति बनी कि श्यामली में निजी क्षेत्रों में बैरिकेटिंग व सुरक्षाकर्मी लगाये जायेंगे. वार्ता में मेकन की ओर से सीएमडी अशोक कुमार त्यागी, डीजीएम जीडी बलमुचू, जीएम अरविंद कुमार, जीएम एस पांडेय, थाना प्रभारी एके श्रीवास्तव, विनय सिन्हा दीपू, राजेश कुमार, जितेंद्र सिंह आदि मौजूद थे.