Advertisement
दो दिनों के अंदर पहाड़ी मंदिर में शुरू होगा सफाई अभियान
श्रावण मास की तैयारियां शुरू रांची : हफ्ते भर बाद श्रावण मास शुरू हो जायेगा. इस दौरान राजधानी रांची में आस्था के केंद्र माने जानेवाले पहाड़ी मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ बाबा भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए पहुंचती है. इसके मद्देनजर पहाड़ी मंदिर में अभी से ही तैयारी शुरू हो गयी है. […]
श्रावण मास की तैयारियां शुरू
रांची : हफ्ते भर बाद श्रावण मास शुरू हो जायेगा. इस दौरान राजधानी रांची में आस्था के केंद्र माने जानेवाले पहाड़ी मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ बाबा भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए पहुंचती है. इसके मद्देनजर पहाड़ी मंदिर में अभी से ही तैयारी शुरू हो गयी है. इसी क्रम में शुक्रवार को डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय व स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉ किरण ने पहाड़ी मंदिर का निरीक्षण किया.
इस दौरान कमेटी के सदस्यों ने
यहां विशेष सफाई अभियान चलाने की मांग की. इस पर डिप्टी मेयर ने आश्वासन दिया कि उनकी मांग को शीघ्र पूरा किया जायेगा. उन्होंने स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉ किरण से कहा कि दो दिनों के अंदर सफाई अभियान चलाया जाये, जिससे कि शिव भक्तों को सावन में परेशानी नहीं हो. पूरे सावन महीना तक सफाई कर्मी को नियुक्त करने पर भी विचार किया गया.
जर्जर हैं सीढ़ियां, भवन में पड़ी दरारें : इधर, पहाड़ी मंदिर की मौजूदा हालत को लेकर शहर के बुद्धिजीवी और पर्यावरणविद चिंता जािहर कर रहे हैं. उनका कहना है कि रांची पहाड़ी पर किये गये बेतरतीब निर्माणों और लगातार हो रहे मिट्टी के कटाव के कारण पहाड़ी खतरे में है. मंदिर की सीढ़ियां जर्जर हो चुकी हैं. इसमें कई जगह दरारें पड़ गयी हैं. इसके अलावा मंदिर के मुख्य भवन में भी कई जगह पर दरारें आ गयी हैं. अगर इस ओर ध्यान नहीं दिया गया, तो यहां किसी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement