रांची: निर्मला कॉलेज की प्राचार्या सिस्टर प्रिसिल्ला लकड़ा (एससीजेएम)को गुरुवार को अंतिम विदाई दी गयी. इस अवसर पर कॉलेज सभागार में पवित्र मिस्सा चढ़ाया गया. कार्यक्रम के मुख्य अनुष्ठाता सिस्टर प्रिसिल्ला के रिश्तेदार दयाल लकड़ा थे. फादर निकोलस टेटे ने कहा कि दु:ख की घड़ी में हम उनके साथ है. फादर अजीत खेस, फादर संजय केरकेट्टा, फादर प्रदीप कुजूर, पल्ली पुरोहित क्रिस्टोफर लकड़ा, फादर पीटर पॉल एक्का, फादर आनंद सहित अन्य फादर ने इस अनुष्ठान में हिस्सा लिया.
कॉलेज की सिस्टरों ने प्रवेश भजन, दया याचना, महिमा गान, अंतर भजन, जयघोष, चढ़ावा, स्तुति गान, पिता हमारे, ईश मेमना, परम प्रसाद, विसजर्न द्वारा उन्हें विदाई दी. इस कार्यक्रम में प्रोविंशियल सुपीरियर सिस्टर लिली, सिस्टर बर्नाडीन सुपीरियर, कॉलेज की धर्म बहनों सहित अन्य समाज की धर्म बहनें, आस-पास के लोग, कॉलेज की कई छात्रएं और कॉलेज परिवार की सदस्य उपस्थित थीं. प्रभारी प्राचार्या सिस्टर ज्योति ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट किया. शाम 4.40 बजे उनके पार्थिव शरीर को मिट्टी देने के लिए डोरंडा राजेंद्र चौक के समीप स्थित पेरिस कब्रिस्तान ले जाया गया. मिट्टी देने के पूर्व अंतिम प्रार्थना फादर क्रिस्टोफर लकड़ा ने करायी. मिट्टी देने के बाद उन्हें सभी लोगों ने फूल चढ़ाकर,अगरबत्ती व मोमबत्ती जलाकर अपनी ओर से श्रद्घांजलि अर्पित की.
रो-रोकर बुरा हाल था सिस्टरों का: सिस्टर प्रिसिल्ला के पार्थिव शरीर को देखकर सिस्टर काफी मायूस थीं. उन्होंने कार्यक्रम की समाप्ति के बाद उन्हें कंधा दिया. जिसके बाद उनके शरीर को डोरंडा पेरिस ले जाया गया.
जगह-जगह लगे थे सिस्टर प्रिसिल्ला के पोस्टर: कॉलेज परिसर में जगह-जगह सिस्टर प्रिसिल्ला के पोस्टर लगाये गये थे. जिसे देख कर लोगों की आंखों से आंसू छलक रहे थे. कई सिस्टर और महिला उनकी पोस्टरों को देख कर रो रही थीं.