19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भगवान जगन्नाथ सहोदर के साथ पहुंचे मौसीबाड़ी

रातू : रातू में धूमधाम से रथयात्रा निकाली गयी. सुबह छह बजे पुरोहित कामदेव नाथ मिश्रा, पुजारी करुणा मिश्रा द्वारा पूजा अर्चना के बाद मंदिर का कपाट भक्तों के लिए खोल दिया गया. शाम साढ़े चार बजे जगन्नाथ स्वामी, बहन सुभद्रा व भाई बलराम के विग्रह को 30 फीट ऊंचे व नौ पहिया वाले विशाल […]

रातू : रातू में धूमधाम से रथयात्रा निकाली गयी. सुबह छह बजे पुरोहित कामदेव नाथ मिश्रा, पुजारी करुणा मिश्रा द्वारा पूजा अर्चना के बाद मंदिर का कपाट भक्तों के लिए खोल दिया गया. शाम साढ़े चार बजे जगन्नाथ स्वामी, बहन सुभद्रा व भाई बलराम के विग्रह को 30 फीट ऊंचे व नौ पहिया वाले विशाल रथ पर रथारूढ़ कर श्रद्धालु खींच कर शिवाला कॉलोनी स्थित शिव मंदिर ले गये.
वहां आरती व प्रसाद वितरण के बाद रथ पर पुनः जगन्नाथ स्वामी मंदिर लाये गये तथा सभी विग्रह को मंदिर में रखा गया. रथ पर पूर्व उप महापौर अजय नाथ शाहदेव, संजय नाथ शाहदेव, नितेश नाथ शाहदेव, राजेश नाथ शाहदेव, प्रो कुमार आदित्येंद्र नाथ शाहदेव सहित राजपरिवार के लोग सवार थे. वहीं राजकुमारी कल्पना कुमारी देवी, पृथ्वी नाथ शाहदेव, कुमार भास्कर नाथ शाहदेव, प्रमुख सुरेश मुंडा, दामोदर मिश्रा, विनय सिन्हा दीपू, चंद्रदेव शुक्ला, वैभव नाथ शाहदेव उपस्थित थे.
किला परिसर में लगा मेला : रथयात्रा के मौके पर किला परिसर में मेला लगाया गया था. जहां मिठाई, सौंदर्य प्रसाधन, खिलौना, चाट-चाउमीन व आइसक्रीम की दर्जनों दुकानें लगी थी. मौत का कुआं, सर्कस, बूगी-बूगी डांस, डिस्को डांस झूला बच्चों के आकर्षण का केंद्र रहा. मांदर व कुमनी की भी बिक्री खूब हुई. मेला में नवविवाहितों का मौर सेराते (दान करते) देखा गया.
मेला में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रातू व छात्र क्लब चिकित्सक मंच के तत्वावधान में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया था. मौके पर श्री साईं स्वयंसेवी संस्था के सदस्य सहित बंधन कुजूर, बैजू सोनी, लल्लू, श्याम चौबे, नकुल साहू, उमेश लोहरा, धर्मा सिंह, पंकज सिंह, मुकेश बैठा, नलिन सिंह, बैजनाथ प्रसाद, अजय गुप्ता, प्रमोद मिश्रा, विकास कुमार, दिनेश तिग्गा, मिथलेश साहू, गंगू पाहन, उमेश सिंह, महेंद्र सिंह, शंकर उरांव, देवा, रितेश साहू, चंदन साहू सहित अन्य उपस्थित थे.
विधि व्यवस्था को लेकर व्यापक प्रबंध : मेला में विधि व्यवस्था को लेकर डीएसपी विजय कुमार सिंह व थाना प्रभारी अमोद नारायण सिंह के द्वारा व्यापक प्रबंध किये गये थे. बीडीओ मिथिलेश कुमार सिंह व सशस्त्र बल के जवान लगातार गश्त लगाते रहे. मेला परिसर में बनाये गये वाच टावर से निगरानी रखी जा रही थी. मंदिर परिसर में बजरंग दल के कार्यकर्ता तैनात थे.
लापुंग. प्रखंड के लेटे में रथयात्रा निकाली गयी. सुबह से ही भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ लगी रही. रथयात्रा के आयोजन में दुर्जय कुमार लाल, विजय कुमार लाल, अजय कुमार लाल व धनंजय कुमार लाल का अहम योगदान रहा.
पिठोरिया. रथ मेला बाजारटांड़ पिठोरिया में लगा. सुबह पुरोहित सुबोध पाठक ने भगवान जगन्नाथ सहित अन्य विग्रहों की पूजा अर्चना की. शाम में विग्रहों को रथ पर सवार कराकर पिठोरिया चौक स्थित मौसीबाड़ी लाया गया. जहां पूजन व आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया. यहां मेला भी लगा था. मौके पर मधु साहू, प्रकाश केसरी, जयराम महली, नकुल महतो, विशेश्वर भगत, चंद्रगुप्त महतो, रामदेव साहू, रघुवर साहू, अरविंद साहू, राजेश साहू मौजूद थे.
चान्हो. रानीचांचो गांव में रथयात्रा निकाली गयी. भक्तों ने रथ को खींचकर मौसीबाड़ी तक पहुंचाया. मंदिर के मुख्य पुजारी ब्रह्मानंद पाढ़ी, दामोदर पाढ़ी, विश्वकेश्वर पाढ़ी ने आरती, पूजा व रथयात्रा का अनुष्ठान संपन्न कराया. रथयात्रा के अवसर पर मेला का भी आयोजन किया गया था. जहां देर शाम तक लोगों ने आनंद उठाया. रथयात्रा के आयोजन में संचालन समिति के उमा गोप, राजेश गोप, संदीप गोप, कुंवर गोप, दिनेश गोप, जनार्दन गोप, सुंदर गोप, रमेश गोप, उदय गोप, बली गोप, तपेश्वर गोप ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
बेड़ो. प्रखंड के ईटाचिल्द्री व चनकोपी गांव में रथयात्रा निकाली गयी. ईटा चिल्द्री में पुजारी सत्यनारायण पांडेय व यजमान लाल गोकुलनाथ शाहदेव तथा चनकोपी मंदिर में पुजारी नर्मदेश्वर मिश्रा व पुरोहित बालमुकुंद मिश्रा द्वारा यजमान जमींदार के वंशज लाल आनंद किशोर व उषा देवी की अगुवाई में अनुष्ठान किया गया.
ईटाचिल्द्री में शाम पांच बजे विग्रहों को रथ पर आरूढ़ कर मौसीबाड़ी ले जाया गया. रथयात्रा सह मेला को सफल बनाने में लाल नवल किशोर, लाल मोहननाथ, मुखिया बुधराम बाड़ा, लाल संजय, लाल सेवक, लाल सुमन, लाल सत्यप्रकाश, मनी साहू सहित अन्य ने सहयोग किया. वहीं चनकोपी में रथयात्रा आयोजक लाल आनंद किशोर नाथ शाहदेव, लाल राधेश्याम, लाल राजेंद्र, संजय शाहदेव, अरविंद शाहदेव, अर्जुन महतो, मनमोहन महतो, रामवृक्ष महतो, नंदू लोहरा, शंकर लोहरा, काशी महतो, भंवरा महतो ने अहम भूमिका निभायी. शांति व्यवस्खा को लेकर सशस्त्र बल की तैनाती की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें