खलारीः खलारी पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. खलारी डीएसपी आरपी किशोर, इंस्पेक्टर आरके रमण व थानेदार सतीश कुमार ने राय क्षेत्र में छापेमारी कर तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार उग्रवादियों में बालूमाथ के आरा गांव निवासी शंभु साव, चान्हो निवासी कलेशर गोप व लावालौंग निवासी सुद्रेश गंझू शामिल है. उनके पास से पुलिस ने लेवी के 24 हजार रुपये, तीन मोबाइल फोन, एक पिस्तौल, चाकू, दो कारतूस, वरदी, पोस्टर, पिट्ठ, डायरी आदि बरामद किया है. उग्रवादियों के पास से मिली डायरी में खलारी क्षेत्र के कई कोयला कारोबारियों व ट्रांसपोर्टरों के मोबाइल नंबर लिखे हैं. बताया जा रहा है कि पकड़े गये उग्रवादी टीपीसी वन प्रमुख गणोश गंझू के लिए काम करते थे. पकड़े गये उग्रवादियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.