Advertisement
रांची : री टोटलिंग की नहीं, मार्क्स भी घटा दिया गया: हाइकोर्ट
रांची : हाइकोर्ट के जस्टिस राजेश शंकर की अदालत में बुधवार को वर्ष 2015 के इंटर आर्ट्स टॉपर का मार्क्स घटाने को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई हुई. अदालत ने प्रार्थी के चार विषयों अंग्रेजी, गणित, अर्थशास्त्र व राजनीति शास्त्र की उत्तर पुस्तिकाअों को देखा. पाया कि उत्तर पुस्तिकाअों में दिये गये मार्क्स की सिर्फ […]
रांची : हाइकोर्ट के जस्टिस राजेश शंकर की अदालत में बुधवार को वर्ष 2015 के इंटर आर्ट्स टॉपर का मार्क्स घटाने को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई हुई. अदालत ने प्रार्थी के चार विषयों अंग्रेजी, गणित, अर्थशास्त्र व राजनीति शास्त्र की उत्तर पुस्तिकाअों को देखा. पाया कि उत्तर पुस्तिकाअों में दिये गये मार्क्स की सिर्फ री-टोटलिंग नहीं की गयी है, बल्कि मार्क्स भी घटाये गये हैं. अदालत ने जैक को निर्देश दिया कि वह स्क्रूटनी से संबंधित नियमावली की प्रति प्रस्तुत करे. साथ ही सभी उत्तर पुस्तिकाअों की छायाप्रति प्रार्थी व प्रतिवादी को भी एक सप्ताह में उपलब्ध कराये, ताकि अगली सुनवाई के दाैरान वे अपना पक्ष रख सकें. मामले की अगली सुनवाई 24 जुलाई को होगी.
इससे पूर्व प्रार्थी की अोर से अधिवक्ता मनोज टंडन ने कोर्ट को बताया कि जैक द्वारा दायर शपथ पत्र में दिये गये तथ्य सही नहीं है. उनका मार्क्स घटाया गया है, जबकि वे इंटर आर्ट्स के स्टेट टॉपर हैं. पूर्व में जैक की अोर से शपथ पत्र दायर कर बताया गया था कि मार्क्स की री-टोटलिंग की गयी है. उल्लेखनीय है कि प्रार्थी यशवंत कुमार को वर्ष 2015 में इंटर आर्ट्स का स्टेट टॉपर घोषित किया गया था. उसने स्नातक में नामांकन लिया. एक सेमेस्टर के बाद कॉलेज ने इंटर का नया मार्क्सशीट उपलब्ध करा दिया, जिसमें उसके मार्क्स घटे हुए थे. इस कारण वह स्टेट टॉपर से वंचित रह गया. यशवंत ने हाइकोर्ट में याचिका दायर कर जैक द्वारा मार्क्स घटाये जाने को चुनाैती दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement