Advertisement
रांची : वीडियो फुटेज के आधार पर हुई गिरफ्तारी, दारोगा की पिटाई करनेवाले तीन गिरफ्तार, जेल गये
रांची : डेली मार्केट के समीप 10 जून को दो गुटों के बीच हुए विवाद के बाद लोअर बाजार के दारोगा अनिल गुप्ता के साथ मारपीट करनेवाले तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनमें हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के तिवारी टैंक लेन (मल्लाह टोली) में किराये के घर में रहनेवाला व मूल रूप से […]
रांची : डेली मार्केट के समीप 10 जून को दो गुटों के बीच हुए विवाद के बाद लोअर बाजार के दारोगा अनिल गुप्ता के साथ मारपीट करनेवाले तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
इनमें हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के तिवारी टैंक लेन (मल्लाह टोली) में किराये के घर में रहनेवाला व मूल रूप से हजारीबाग का नवाबगंज निवासी क्यूम खान (55 वर्ष), एकरा मसजिद के समीप ऊपर टोला में रहनेवाला मो तौकिर (22 वर्ष) तथा मारवाड़ी कॉलेज के पीछे खेत मुहल्ला में रहनेवाला मो शाहीन (20 वर्ष) शामिल हैं. इन दोनों युवकों में एक अपराधी प्रवृति का है और पहले भी जेल जा चुका है़
इधर, इस मामले में दारोगा अनिल गुप्ता ने बताया कि उनके साथ मारपीट, तोड़फोड़ व सरकारी कामकाज में बाधा तथा छिनतई की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. उन्होंने प्राथमिकी में आरोपियों को देखकर पहचान लेने की बात कही थी. उनके अनुसार अभी पहचान परेड नहीं हुई है़
उन्होंने बताया कि अभी वीडियो फुटेज के अाधार पर गिरफ्तारी की गयी है. गौरतलब है कि घटना के बाद डेली मार्केट में हंगामा और बवाल के बाद दारोगा अनिल गुप्ता उग्र हो रहे लोगों को समझाने गये थे. इसी दौरान वहां दुकान लगानेवाले कुछ लोग उग्र हो गये थे और उनके साथ मारपीट की थी़ उनकी बाइक में भी तोड़फोड़ की गयी थी़ इस मामले का वीडियो भी वायरल हुआ था.
उसी वीडियो के जरिये पुलिस ने अनुसंधान किया और पूरी छानबीन व जांच के बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस मामले में कोतवाली डीएसपी भोला प्रसाद सिंह ने कहा कि तीनों आरोपियों को दारोगा के साथ मारपीट मामले में जेल भेेजा गया है. हंगामा व बवाल में इनकी संलिप्तता है या नहीं, यह अनुसंधान के बाद ही साफ हो पायेगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement