रांची : मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सह सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव सुनील बर्णवाल को आइआइटी (आइएसएम) धनबाद में पीएचडी की उपाधि प्रदान की गयी. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार के सचिव प्रो आशुतोष शर्मा समेत अन्य अतिथियों की उपस्थिति में आइएसएम धनबाद के प्रोफेसर राजीव शेखर ने उन्हें उपाधि से सम्मानित किया.
Advertisement
सुनील बर्णवाल को मिली पीएचडी की उपाधि
रांची : मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सह सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव सुनील बर्णवाल को आइआइटी (आइएसएम) धनबाद में पीएचडी की उपाधि प्रदान की गयी. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार के सचिव प्रो आशुतोष शर्मा समेत अन्य अतिथियों की उपस्थिति में आइएसएम धनबाद के प्रोफेसर राजीव शेखर ने उन्हें उपाधि से सम्मानित किया. […]
श्री बर्णवाल ने यूजर एक्सेप्टेंस ऑफ इ-गर्वनेंस सर्विसेज इन इंडिया कॉन्टेक्स्ट : एन एक्सप्लोरेटरी स्टडी विषय में डॉक्टरेट की उपाधि हासिल की. इस से पहले दीक्षांत समारोह शुरू होते ही उन्होंने दीक्षांत समारोह में हिस्सा ले रहे सभी छात्रों को इंग्लिश और संस्कृत में छात्रों को शपथ दिलायी गयी. उन्हें यह मौका दीक्षांत समारोह में सबसे सीनियर छात्र होने के नाते दिया गया. पहली बार यह शपथ दिलवाने का गौरव सुनील कुमार बर्णवाल को प्राप्त हुआ. श्री बर्णवाल आइएसएम के पूर्व छात्र हैं. उन्होंने यहां पेट्रोलियम इंजीनियरिंग में बीटेक भी किया है.
मुख्यमंत्री के प्रधान
सचिव सह पीआरडी के सचिव हैं सुनील बर्णवाल
आइएसएम धनबाद
में प्रदान की गयी
पीएचडी की उपाधि
परंपरा में बदलाव
आइआइटी आइएसएम के 92 साल के इतिहास में पहली बार दीक्षांत समारोह का आयोजन में पुरानी परंपरा का त्याग कर परंपरागत भारतीय संस्कृति को अपनाया गया. सभी ने काले गाउन की जगह सफेद या क्रीम रंग के कुर्ता पायजामा, सलवार कमीज या साड़ी पहना था. कैप की जगह सभी के कंधों पर अंगवस्त्र था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement