19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

की थी पांच शादियां, छठी से किया इनकार दुष्कर्म का दोष सिद्ध, हुई उम्रकैद की सजा

खुलासा. युवती ने दर्ज करायी थी दुष्कर्म की प्राथमिकी, अदालत में खुली पोल एक-एक कर पांच शादियां करनेवाला युवक उस वक्त मुसीबत में पड़ गया, जब उसके प्रेमजाल में फंसी छठी लड़की ने उसके खिलाफ दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज करा दी. यह नौबत इसलिए आयी क्योंकि लड़के ने लड़की से शादी करने से इनकार कर […]

खुलासा. युवती ने दर्ज करायी थी दुष्कर्म की प्राथमिकी, अदालत में खुली पोल

एक-एक कर पांच शादियां करनेवाला युवक उस वक्त मुसीबत में पड़ गया, जब उसके प्रेमजाल में फंसी छठी लड़की ने उसके खिलाफ दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज करा दी. यह नौबत इसलिए आयी क्योंकि लड़के ने लड़की से शादी करने से इनकार कर दिया था. मामले की जब पूरी जांच की गयी, तो पता चला कि युवक ने अलग-अलग शहरों में पांच शादियां कर रखी है. अंतत कोर्ट ने दुष्कर्म मामले में उसे उम्रकैद की सजा सुनायी है़
रांची : एजेसी एसएस प्रसाद की अदालत ने दुष्कर्म से संबंधित एक मामले में दोषी पाते हुए भुरकुंडा पटेल नगर (रामगढ़) निवासी ब्रजेश कुमार सिंह उर्फ विजय कुमार सिंह को उम्रकैद की सश्रम सजा सुनायी है. अभियुक्त पर 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. जुर्माना नहीं देने पर उसे छह माह की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी. अभियुक्त ब्रजेश कुमार सिंह ने अलग-अलग शहरों में कई लड़कियों को अपने प्रेम जाल में फंसा रखा था. इस दौरान उसने पांच शादियां की. अदालत ने लोअर बाजार थाना कांड संख्या 85/13 दिनांक 22/04/13 मामले में उसे उम्रकैद की सजा सुनायी है. अभियुक्त पर सासाराम अौर डालमिया नगर में भी केस चल रहा है. वह सासाराम जेल में भी रह चुका है.
भुरकुंडा के पटेल नगर का रहनेवाला है सजायाफ्ता ब्रजेश
कांटा टोली निवासी युवती सोमी (बदला हुआ नाम) ने अभियुक्त के खिलाफ मामला दर्ज कराया था कि ब्रजेश ने उससे शादी के नाम पर बहला-फुसला कर कई बार संबंध बनाये अौर बाद में शादी से मुकर गया. युवती की ब्रजेश से पहली मुलाकात वर्ष 2009 में रिम्स में हुई थी. बाद में धीरे-धीरे उनके बीच दोस्ती बढ़ती गयी और धीरे-धीरे यह प्यार में बदल गया. इस दौरान दोनों के बीच कई बार संबंध बनाये. इसके बाद युवती ब्रजेश पर शादी के लिए दबाव डालने लगी.
तब ब्रजेश ने युवती से शादी करने के लिए कोर्ट में आवेदन भी दिया, पर उसने शादी नहीं की. ब्रजेश ने युवती से कहा कि उसकी बहन सुजाता (बदला हुआ नाम) को ब्रेन ट्यूमर है. वह बहन की सेवा के लिए उसे वेल्लोर ले जाना चाहता है. इसके बाद उसके कहने पर युवती वहां चली गयी. वहां पर भी उसने युवती के साथ संबंध बनाये. वहां से लौटने के बाद सुजाता ने सोमी को बताया कि वह ब्रजेश की पत्नी है. यह बात सुनकर वह अवाक रह गयी. इसके बाद सोमी जानकारी लेने के लिए ब्रजेश के भुरकुंडा स्थित घर गयी. वहां पता चला कि ब्रजेश ने एक अन्य युवती मीता सिंह (बदला हुआ नाम) से भी शादी की है.
मीता सिंह ने ब्रजेश के खिलाफ सासाराम में केस किया है. मामले में ब्रजेश सासाराम जेल में भी रह चुका है. इधर, अनुसंधानकर्ता गणौरी प्रसाद ने जब जांच शुरू की, तो पता चला कि ब्रजेश ने चार अन्य लड़कियों से भी शादी की है.
पीएलएफआइ सुप्रीमो को अफीम पहुंचाने जा रहीं दो युवतियां रनिया से गिरफ्तार
जिला परिषद सदस्य सहित अन्य पर प्राथमिकी दर्ज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें