थाना में आवेदन देकर लगायी न्याय की गुहार
Advertisement
दिल्ली में बेची गयी रातू की किशोरी भाग कर पहुंची घर
थाना में आवेदन देकर लगायी न्याय की गुहार एक अन्य लड़की को भी वापस लाने की मांग रातू : थाना क्षेत्र के बड़का टोली की एक किशोरी ने गांव के ही सरजू नागर्ची, उसकी पत्नी सीमा देवी तथा न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी पंडरा की सुषमा देवी पर बहला-फुसला कर दिल्ली में बेचने से संबंधित आवेदन रातू […]
एक अन्य लड़की को भी वापस लाने की मांग
रातू : थाना क्षेत्र के बड़का टोली की एक किशोरी ने गांव के ही सरजू नागर्ची, उसकी पत्नी सीमा देवी तथा न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी पंडरा की सुषमा देवी पर बहला-फुसला कर दिल्ली में बेचने से संबंधित आवेदन रातू थाना में देकर न्याय की गुहार लगायी है. साथ ही दिल्ली में फंसी अन्य लड़कियों को वापस लाने की मांग की है. आवेदन में कहा गया है कि उसे नौ अक्तूबर 2017 को काम दिलाने का प्रलोभन देकर सरजू नागर्ची ने सुषमा देवी से मिलवाया था. सुषमा देवी ने उसे तथा एक अन्य लड़की को दिल्ली ले जाकर छोटा मंगल बाजार स्थित एक फ्लैट में रखा. वहां उन दोनों के साथ मारपीट तथा अमानवीय व्यवहार किया जाता था.
विरोध करने पर चोरी के झूठे आरोप में फंसाने, गलत काम कराने तथा उसका वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी जाती थी. वह वहां से किसी तरह भाग कर 17 जून को घर पहुंची व परिजनों को आपबीती बतायी. उसने बताया कि मांडर थाना की भी एक लड़की वहां फंसी है. इधर, बड़का टोली की ही एक महिला ने अलग से आवेदन देकर अपनी पुत्री को भी वापस लाने की गुहार लगायी है. बताया है कि उसकी पुत्री को तिलक नगर, दिल्ली में रखा गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement