रांची : शनिवार की शाम करीब सात बजे आये आंधी-तूफान की वजह से कई इलाकों में बिजली गुल हो गयी. शाम सात बजे से लेकर रात आठ बजे तक रांची शहर के बडे इलाकों में बिजली गुल रहीं. इसके बाद बिजली चालू की गयी. इधर, कोकर सब स्टेशन का ढेला टोली फीडर ब्रेकडाउन हो गया. बताया गया कि आंधी के कारण होटवार में एक होर्डिंग बिजली के तार पर गिर गया. इसके चलते होटवार व आसपास के इलाकों में बिजली पूरी तरह गुल हो गयी. शाम सात बजे से समाचार लिखे जाने तक (रात 10.15 बजे तक) बिजली नहीं आयी थी. दूसरी ओर कांके के अरसंडे फीडर से भी शाम सात बजे से बिजली गुल थी. वहां भी कुछ तकनीकी खराबी के कारण बिजली कटी रही. शहर के अन्य हिस्सों में रात आठ बजे के बाद बिजली की स्थिति सामान्य रही.
आंधी से शहर के कई इलाकों में बिजली गुल
रांची : शनिवार की शाम करीब सात बजे आये आंधी-तूफान की वजह से कई इलाकों में बिजली गुल हो गयी. शाम सात बजे से लेकर रात आठ बजे तक रांची शहर के बडे इलाकों में बिजली गुल रहीं. इसके बाद बिजली चालू की गयी. इधर, कोकर सब स्टेशन का ढेला टोली फीडर ब्रेकडाउन हो गया. […]
आंधी में होटवार में एक होर्डिंग बिजली के तार पर गिर गया
होटवार व आसपास के इलाकों में बिजली पूरी तरह गुल हो गयी
कोकर सब स्टेशन का ढेला टोली फीडर ब्रेकडाउन हो गया
क्या कहते हैं अधिकारी
रांची के अधीक्षण अभियंता अजीत कुमार ने बताया कि आंधी के कारण कुछ इलाकों में थोड़ी देर बिजली कटी थी. उसके बाद बिजली बहाल कर दी गयी है. रांची शहर को 225 मेगावाट फूल लोड बिजली मिल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement