रांची : हरमू हाउसिंग कॉलोनी निवासी संतोष भूषण प्रसाद की शिकायत पर मेसर्स अन्नया कंस्ट्रक्शन के बिल्डर अमित प्रणय कुमार के खिलाफ कोतवाली थाना में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. प्राथमिकी के अनुसार भूषण प्रसाद की मां उर्मिला देवी से अमित प्रणय कुमार ने वर्ष 2010 में हटिया स्थित उनकी जमीन ली थी. इस जमीन पर भवन का निर्माण होना था. निर्मित भवन का कुल 5981 वर्गफीट हिस्सा देने का आश्वासन बिल्डर ने उर्मिला देवी को दिया था.
लेकिन उसने सिर्फ निर्माणाधीन भवन का 3250 वर्गफीट ही उन्हें आवंटित किया. इसके अलावा उन्होंने भवन का निर्माण कार्य पूरा नहीं कराया. प्राथमिकी के अनुसार आठ साल बाद भी जब भवन का निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ, तब इस चिंता से महिला की मौत हो गयी. शिकायतकर्ता ने बिल्डर पर अन्य लोगों से भी धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है. शिकायतकर्ता का यह भी आरोप है कि वह भवन में अपने हिस्से की मांग को लेकर अमित प्रणय और उनके कर्मियों से भी मिला था. लेकिन उन्हें केस कराने पर हत्या करने तक की धमकी दी गयी.