7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : 200 यूनिट से अधिक हुई बिजली की खपत तो उपभोक्ताओं को लगेगा टैरिफ का झटका, जानें

जितनी ज्यादा करेंगे बिजली की खपत, उतनी कम होगी सब्सिडी की राशि रांची : झारखंड में बिजली के नये टैरिफ के अनुसार बिल का वितरण शुरू हो गया है. जिन उपभोक्ताओं द्वारा 200 यूनिट तक बिजली खर्च की जा रही है, उन्हें 2.20 रुपये प्रति यूनिट तक सब्सिडी का लाभ मिल रहा है. पर जिनका […]

जितनी ज्यादा करेंगे बिजली की खपत, उतनी कम होगी सब्सिडी की राशि
रांची : झारखंड में बिजली के नये टैरिफ के अनुसार बिल का वितरण शुरू हो गया है. जिन उपभोक्ताओं द्वारा 200 यूनिट तक बिजली खर्च की जा रही है, उन्हें 2.20 रुपये प्रति यूनिट तक सब्सिडी का लाभ मिल रहा है.
पर जिनका भी 201 यूनिट या इससे अधिक हुआ, उनकी सब्सिडी की दर 1.50 रुपये प्रति यूनिट हो जायेगी. 500 यूनिट से अधिक होने पर सब्सिडी की दर घटकर 1.25 रुपये प्रति यूनिट हो जायेगी. वहीं 800 यूनिट से अधिक होने पर सब्सिडी दर घटकर 50 पैसे प्रति यूनिट की हो जायेगी.
नये बिल के अनुसार शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं के फिक्सड चार्ज और इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी में कोई रियायत नहीं दी गयी है. फिक्सड चार्ज 75 रुपये प्रति माह है और इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी 20 पैसे प्रति यूनिट की दर से ली जा रही है. इसमें कोई रियायत नहीं है.
एक बिल का अध्ययन : एक शहरी उपभोक्ता के बिल का अध्ययन जब किया गया, तो बिल के पीछे में अभी नये टैरिफ को प्रिंट नहीं किया गया है. इसमें अभी भी वर्ष 2017 के टैरिफ का जिक्र है. हालांकि, बिल नये टैरिफ के अनुसार तैयार किया गया है. उक्त उपभोक्ता का मई से लेकर 15 जून तक 197 यूनिट बिजली की खपत हुई. इसमें एनर्जी चार्ज 5.50 रुपये प्रति यूनिट की दर से जोड़कर 1081.5 रुपये है. फिक्सड चार्ज 75 रुपये और इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी 39.4 रुपये अतिरिक्त है.
यानी कुल बिल हुआ 1197.9 रुपये. इसमें 200 यूनिट से कम खपत होने पर सरकार द्वारा घोषित की गयी सब्सिडी के अनुसार 2.20 रुपये प्रति यूनिट की दर से सब्सिडी दी गयी है. जो 443.25 रुपये हुआ. इस राशि को कुल बिल में घटा दिया गया है और उपभोक्ता का भुगतेय बिल 754 रुपये हुआ है. निर्धारित अवधि के पूर्व जमा करने पर चार रुपये की छूट दी जा रही है. यानी 750 रुपये बिल जमा करना होगा.
फिक्सड चार्ज और इलेक्ट्रसिटी में कोई रियायत नहीं
200 यूनिट तक खर्च किये, तो 2.20 रुपये प्रति यूनिट तक मिलेगी सब्सिडी
201 यूनिट होते ही सब्सिडी की दर घट कर हो जायेगी 1.50 रुपये प्रति यूनिट
500 यूनिट से अधिक होने पर सब्सिडी की दर हो जायेगी 1.25 रुपये प्रति यूनिट
800 यूनिट से अधिक होने पर सब्सिडी की दर हो जायेगी 0.50 रुपये प्रति यूनिट
विलंब होने पर लग सकता है झटका
झारखंड बिजली वितरण निगम द्वारा ऊर्जा मित्रों के माध्यम से बिल का वितरण किया जा रहा है. एक ऊर्जा मित्र पर 1200 उपभोक्ताओं को लोड है. यानी ऊर्जा मित्र ने यदि देर की तो 200 यूनिट से अधिक खपत हुआ, तो सब्सिडी में 70 पैसे प्रति यूनिट का अतिरिक्त बोझ पड़ सकता है. हालांकि, निगम द्वारा सभी ऊर्जा मित्रों को अविलंब बिल का वितरण करने का आदेश दिया गया है.
क्या है दर और सब्सिडी
श्रेणी खपत नयी दर(प्रति यूनिट) सब्सिडी दर प्रभावी दर
डोमेस्टिक रूरल मीटर्ड 0-100 4.40 3.00 1.40
डोमेस्टिक रूरल मीटर्ड 0-200 4.75 3.00 1.75
डोमेस्टिक रूरल मीटर्ड 200 से अधिक 4.75 3.00 1.75
डोमेस्टिक अरबन 0-200 यूनिट 5.50 2.20 3.25
डोमेस्टिक अरबन 201-500 यूनिट 5.50 1.50 4.00
डोमेस्टिक अरबन 500-800 यूनिट 5.50 1.25 4.25
डोमेस्टिक अरबन 800 यूनिट से अधिक 5.50 0.50 5.00
डोमेस्टिक एचटी (अपार्टमेंट या कॉलोनी) सभी यूनिट में 5.25 1.25 4.00
कॉमर्शियल रूरल 0-100 5.25 3.00 2.25
कॉमर्शियल रूरल 100 यूनिट से अधिक 5.25 2.75 2.50
कृषि और सिंचाई निजी — 5.00 3.80 1.20

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें