Advertisement
रांची : न्यूक्लियस एजुकेशन के छात्रों ने फिर रचा इतिहास
पीजी की तर्ज पर यूजी में भी होगा ऑनलाइन एडमिशन रांची : रांची विश्वविद्यालय में पीजी के साथ सभी 14 कॉलेजों में स्नातक कला, वाणिज्य और विज्ञान विषयों के एडमिशन ऑनलाइन लिये जायेंगे. इस संबंध में गुरुवार को कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय ने सभी कॉलेजों के प्रिंसिपल के साथ बैठक की. इसके बाद सभी […]
पीजी की तर्ज पर यूजी में भी होगा ऑनलाइन एडमिशन
रांची : रांची विश्वविद्यालय में पीजी के साथ सभी 14 कॉलेजों में स्नातक कला, वाणिज्य और विज्ञान विषयों के एडमिशन ऑनलाइन लिये जायेंगे. इस संबंध में गुरुवार को कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय ने सभी कॉलेजों के प्रिंसिपल के साथ बैठक की. इसके बाद सभी को निर्देश दिया गया कि इस सेशन में चांसलर पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन एडमिशन लें. बैठक में प्रतिकुलपति डॉ कामिनी कुमार, कुलसचिव डॉ अमर कुमार चौधरी, वीमेंस कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ मंजू सिन्हा, डोरंडा कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ वीएस तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद थे.
18 जून से मिलने लगेगा स्नातक का फाॅर्म
पीजी की तरह रांची विवि के सभी कॉलेजों में 18 जून से ऑनलाइन एडमिशन शुरू होंगे और इसी दिन से फॉर्म मिलने लगेगा. चांसलर पोर्टल में स्नातक एडमिशन से संबंधित सभी सूचनाएं मौजूद रहेंगी. ऑनलाइन आवेदन के साथ फीस भी ऑनलाइन जमा करनी होगी. इस साल जनरल और ओबीसी को 200 रुपये देने होंगे और एसटी और एससी विद्यार्थियों को 100 रुपये ऑनलाइन जमा करने होंगे.
छात्रों के लिए ऑफलाइन का भी रहेगा ऑप्शन
बैठक में कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय ने कहा कि पहली बार पीजी में एडमिशन के लिए ऑनलाइन फार्म जमा किया जा रहा है. इसलिए ऑफलाइन आप्शन भी रहेगा, ताकि एक भी स्टूडेंट्स वंचित नहीं रह सकें. ऑनलाइन फार्म जमा नहीं करने वाले छात्र वेबसाइट से फार्म डाउनलोड कर लें. इसके बाद कॉलेज में फार्म जमा कर दें. कॉलेज द्वारा ऑफलाइन फार्म को ऑनलाइन में कनवर्ट कर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement