नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव ने की नगर निगम के कार्यों की समीक्षा
रांची : नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह ने रांची नगर निगम द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों और प्रदान की जा रही सुविधाओं की समीक्षा की. श्री सिंह ने शहर में 50,000 तक की आबादी पर छोटे-छोटे वेंडर मार्केट बनाने के निर्देश दिये. वेंडर मार्केट में 50 से 100 दुकानों के लगाये जाने की जगह होगी. इससे लोगों को खरीदारी के लिए बड़े मार्केट का रुख नहीं करना होगा. जाम की स्थिति से निजात मिलेगी. साथ ही वेंडरों को सुव्यवस्थित जगह भी उपलब्ध होगी.
विभागीय सचिव ने नगर निगम में मैन पावर की कमी को देखते हुए अभियंताओं के लिए कैंपस सेलेक्शन की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने शहरी परिवहन को व्यवस्थित करने के लिए घनी आबादी वाले क्षेत्रों में 12-16 सीटर बैटरी बसें चलाने का सुझाव दिया. इसके लिए उन्होंने जुटकोल (झारखंड अर्बन ट्रांसपोर्ट कंपनी लिमिटेड) को रांची नगर निगम के साथ मिल कर विशेषज्ञों की टीम बना इसकी योजना बनाने को कहा है. शहर की सड़कों के रख-रखाव के लिए प्रत्येक पांच वार्ड का पैकेज बनाकर काम करने के लिए कहा. निगम के प्रतिनिधियों के सुझाव पर सड़कों का निर्माण करने के निर्देश दिये. श्री सिंह ने रांची नगर निगम के राजस्व संग्रहण और राशि के उपयोग की भी जानकारी ली. नगर निगम के कर्मियों को व्यावहारिक प्रशिक्षण देने व स्किल इंडिया मिशन की संस्थाओं से सेवा प्राप्त कर प्रशिक्षण का प्रबंध करने के निर्देश दिये.
नगर आयुक्त ने पेश किया राजस्व प्राप्ति और खर्च का आंकड़ा : रांची के नगर आयुक्त शांतनु अग्रहरि ने बताया कि निगम में कुल 1,56,000 होल्डिंग्स का आकलन किया गया है. इससे लगभग 41 करोड़ रुपये राजस्व के रूप में प्राप्त होते हैं. जबकि, नगर निगम को वित्तीय रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए 75 करोड़ रुपये वार्षिक राजस्व की आवश्यकता है. बैठक में नगर विकास विभाग और जुडको के अधिकारी मौजूद थे.
नगर विकास सचिव ने नगर निगम को दिये यह निर्देश : मोरहाबादी और करमटोली तालाब के पास विकसित होगा वेंडर मार्केट, बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम के किनारे भी वेंडर मार्केट विकसित करने के लिए खेलकूद व कला संस्कृति विभाग से मांगा जायेगा एनओसी, नगर निगम में शिकायतों के निवारण के लिए स्थापित होंगे कॉल सेंटर, कैचमेंट एरिया का रास्ता खुला रखने के लिए तालाबों के जीर्णोद्धार के क्रम में बाउंड्री नहीं बनायी जायेगी, कचहरी रोड स्थित निर्माणाधीन वेंडर मार्केट में दुकानों का आवंटन प्रक्रिया शुरू करते हुए दो अक्तूबर को उदघाटन होगा,15 नवंबर तक अर्बन हाट का भी उदघाटन होगा, हरमू नदी जीर्णोद्धार और बड़ा तालाब की साफ सफाई की प्रक्रिया शुरू होगी, छोटी समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक वार्ड में 10-10 कर्मियों की टीम बनेगी.