Advertisement
रांची : सीनियर रह गये, जायसवाल बनाये गये मुख्य अभियंता
रांची : ग्रामीण कार्य विभाग में मुख्य अभियंता की पोस्टिंग को लेकर दो माह से चल रही कवायद समाप्त हो गयी है. मुरारी भगत व चंद्रशेखर प्रसाद जायसवाल को मुख्य अभियंता बनाया गया है. मुरारी भगत अनुसूचित जनजाति संवर्ग से वरीयता में सबसे ऊपर हैं. यानी वह पीडब्ल्यूडी कैडर में सबसे वरीय हैं. भी वह […]
रांची : ग्रामीण कार्य विभाग में मुख्य अभियंता की पोस्टिंग को लेकर दो माह से चल रही कवायद समाप्त हो गयी है. मुरारी भगत व चंद्रशेखर प्रसाद जायसवाल को मुख्य अभियंता बनाया गया है. मुरारी भगत अनुसूचित जनजाति संवर्ग से वरीयता में सबसे ऊपर हैं. यानी वह पीडब्ल्यूडी कैडर में सबसे वरीय हैं.
भी वह नौ साल तक मुख्य अभियंता रह चुके हैं. एनएच में भी लंबे समय तक मुख्य अभियंता का कार्यभार संभाल चुके हैं, लेकिन लंबे समय तक उन्हें बिना पोस्टिंग के रखा गया. अब जाकर जेएसआरआरडीए में मुख्य अभियंता पद पर पोस्टिंग की गयी है. ग्रामीण कार्य विभाग के मुख्य अभियंता पद पर पारस कुमार की पोस्टिंग की जा रही थी. वह सामान्य कोटि से वरीयता में तीसरे पायदान पर हैं.
ग्रामीण कार्य विभाग ने उनकी पोस्टिंग की संचिका भी मुख्यमंत्री के पास भेज दी थी, लेकिन वहां से आपत्ति होने के बाद मामला लटक गया. इसके बाद इस पद के लिए नया नाम दुमका के अधीक्षण अभियंता चंद्रशेखर प्रसाद जायसवाल का जुड़ा. जबकि श्री जायसवाल से वरीय अरुण कुमार विभाग में ही पलामू के अधीक्षण अभियंता के रूप में कार्यरत हैं. वे श्री जायसवाल से एक पायदान सीनियर हैं, लेकिन अब उन्हें श्री जायसवाल के अधीन काम करना होगा.
अभियंता प्रमुख का पद किसी को नहीं
ग्रामीण कार्य विभाग में अभियंता प्रमुख का पद दो साल से ज्यादा समय से खाली है, लेकिन इसका प्रभार तक किसी को नहीं दिया जा रहा है. विभाग को इस पद के लिए कोई योग्य इंजीनियर नहीं मिल रहे हैं.
कार्यालय आदेश से थे अभियंता प्रमुख
दो साल पूर्व राजीव कुमार वासुदेव कार्यालय आदेश से अभियंता प्रमुख बने रहे. विभाग ने अपने स्तर से आदेश निकाल कर उन्हें मुख्य अभियंता से लेकर अभियंता प्रमुख तक का पद दे दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement