7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्घटना से बचाव के लिए करें समपार के नियमों का पालन

रेल कर्मियों ने निकाली प्रभातफेरी मुरी : दक्षिण पूर्व रेलवे, रांची मंडल के संरक्षा संगठन विभाग द्वारा मुरी में गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय समपार जागरूकता दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत समपार संख्या एम के-1 पर डॉ जे कच्छप ने की. उन्होंने लोगों को समपार के समय होनेवाली गलतियों के बारे में बताया. कहा कि समपार […]

रेल कर्मियों ने निकाली प्रभातफेरी

मुरी : दक्षिण पूर्व रेलवे, रांची मंडल के संरक्षा संगठन विभाग द्वारा मुरी में गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय समपार जागरूकता दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत समपार संख्या एम के-1 पर डॉ जे कच्छप ने की. उन्होंने लोगों को समपार के समय होनेवाली गलतियों के बारे में बताया. कहा कि समपार के नियमों का पालन कर ही दुर्घटना से बचा जा सकता है. इसके लिए पांच बिंदुअों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. इनमें वाहन की गति धीमी करने, वाहन को बोर्ड के पहले रोकने, किसी भी आनेवाली रेलगाड़ी के लिए रेल पटरी के दोनों अोर सावधानी पूर्वक देखने, रेलगाड़ी की आवाज व सीटी सुनने व लेवल क्रॉसिंग तभी पार करें जब यह सुनिश्चित कर लें कि कोई रेलगाड़ी दिखायी नहीं दे रही है. डॉ कच्छप ने बताया कि मानव रहित समपार पर गाड़ी चलाते समय या गाड़ी सहित लापरवाही पर कैद की सजा हो सकती है.
कार्यक्रम के समापन के बाद प्रभातफेरी निकाली गयी. जो रेलवे कॉलोनी रेलवे नीचे मार्केट होते हुए पुन: रेलवे स्टेशन मुरी मुख्य द्वार पहुंच कर संपन्न हुई. कार्यक्रम का संचालन संरक्षा सलाहकार प्रभु गंझू ने किया. मौके पर मंडल संरक्षा पदाधिकारी बीके सिन्हा, सहायक मंडल संकेत एवं दूरसंचार अभियंता एसके सिन्हा, सहायक विद्युत अभियंता इकाई इंचार्ज विवेक कुमार, एसएसइ संकेत राजेश कुमार, एलआइ मंटू कुमार, सीडीआइ एसपी राउत, आरपीएफ ओसी यूके सिंह, संजीत मिस्त्री, डीएस मुंडा, हेल्थ यूनिट मुरी, सिग्नल, इंजीनियरिंग, सीएंडडब्लू, टीआरडी के अलावे कृष्णा राय, वीके गुप्ता, बी गोराई, आर शर्मा, एस स्वांसी, खेदुराम, रोहिना महतो, मदन साव सहित रेलकर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें