रांची: भाकपा माओवादी केंद्रीय कमेटी के नक्सली अरविंद के निर्देश पर जोनल कमांड बुद्धेश्वर उरांव का दस्ता बेड़ो-भरनो थाना क्षेत्र के तेतरगढ़ा जंगल में जुटा था. संगठन विस्तार करने के लिए जुटे गुमला के चार नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनमें विशेश्वर उरांव, सिकंदर उरांव, सनी उरांव और गंटुर उरांव शामिल हैं. एसएसपी प्रभात कुमार, ग्रामीण एसपी सुरेंद्र कुमार झा और सीआरपीएफ के अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी.
एसएसपी के अनुसार पिछले एक सप्ताह से भाकपा माओवादी के 20- 25 नक्सलियों का दस्ता घाघरा, सिंगसराय और तेतरगढ़ा जंगल में सक्रिय था. सूचना मिलने के बाद कार्रवाई के लिए तीन टीम बनायी गयी, जिसके बाद बुधवार को जंगल में सर्च अभियान चलाया गया. पुलिस को देखते ही नक्सली फायरिंग करने लगे. जवाबी कार्रवाई में चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया.
वहीं दस्ता का नेतृत्व कर रहे एरिया कमांडर सतीश, अमरजीत, एवं पुनई उरांव भाग निकले. पुलिस गिरफ्तार नक्सलियों से पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. कार्रवाई में ग्रामीण एसपी सुरेंद्र कुमार झा, एएसपी अभियान हर्षपाल सिंह, सीआरपीएफ 133 बटालियन के सहायक कमांडेंट दिलीप कुमार एवं दीप नारायण भास्कर व जवान शामिल थे.
बरामद हथियार व सामान
डबल बैरल रेगुलर राइफल- 01, 3.15 राइफल (01) देशी कारबाइन (01), कारबाइन रेगुलर (01), कारबाइन नुमा एक नली राइफल (02), देशी राइफल (02), 12 बोर की देशी राइफल (01), 12 बोर की कारतूस (12), 3.15 की कारतूस (07), 12 बोर का फायर किया खोखा (02), और 3.15 बोर का फायर किया खोखा (01) पीस.