सिल्ली : पीएचइडी विभाग ने नागेडीह पंचायत के बुढ़ाबेहरा गांव में खराब पड़े चापाकलों की मरम्मत के लिए सोमवार को गाड़ी भेज दी. कनीय अभियंता ने बताया कि विभाग की अोर से चापाकल मरम्मत दल गांव में भेज दिया गया है. ज्ञात हो कि प्रभात खबर के सोमवार के अंक में बुढ़ाबेहरा के कुर्मी टोला में पेयजल की समस्या से संबंधित खबर प्रमुखता से छपी थी. विभाग के कनीय अभियंता ने यह भी बताया कि प्रखंड के सभी पंचायत के गांवों में चापाकलों की मरम्मत का काम वहां के मुखिया को 14वें वित्त मद से करना है, लेकिन मई के अंतिम सप्ताह तक सिल्ली पंचायत के मुखिया को छोड़कर किसी भी मुखिया ने एक भी चापाकल की मरम्मत का प्रतिवेदन नहीं दिया है.
बुढ़ाबेहरा भेजा गया चापाकल मरम्मत दल
सिल्ली : पीएचइडी विभाग ने नागेडीह पंचायत के बुढ़ाबेहरा गांव में खराब पड़े चापाकलों की मरम्मत के लिए सोमवार को गाड़ी भेज दी. कनीय अभियंता ने बताया कि विभाग की अोर से चापाकल मरम्मत दल गांव में भेज दिया गया है. ज्ञात हो कि प्रभात खबर के सोमवार के अंक में बुढ़ाबेहरा के कुर्मी टोला […]
डीप बोरिंग
कराया जायेगा
इधर, अखबार में खबर छपने पर नागेडीह पंचायत के मुखिया वरुण मांझी ने फोन कर ग्रामीणों के आरोप को खारिज करते हुए कहा कि कुर्मी टोला के चापाकल को चुनाव से पहले ठीक कराया गया था. वह फिर खराब हो गया है. गांव के सभी चापाकलों को शीघ्र ठीक कराया जायेगा. कुर्मी टोला में ग्रामीणों की मांग के मुताबिक डीप बोरिंग करा कर सोलर जलमीनार पेयजल योजना लगायी जायेगी. हालांकि इसमें थोड़ा विलंब हो सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement