Advertisement
29 मुठभेड़ में 20 उग्रवादी ढेर, 194 गिरफ्तार, हथियार भी बरामद
पुलिस और उग्रवादी संगठनों के बीच इस वर्ष चाईबासा में सबसे अधिक छह मुठभेड़ हुई, लोहरदगा, गिरिडीह, जमशेदपुर व धनबाद में सिर्फ एक घटना रांची : पुलिस और उग्रवादी संगठनों के बीच इस वर्ष एक जनवरी से अब तक 29 मुठभेड़ हुई है. इसमें 20 नक्सली मारे गये हैं. जबकि 194 उग्रवादियों को गिरफ्तार किया […]
पुलिस और उग्रवादी संगठनों के बीच इस वर्ष चाईबासा में सबसे अधिक छह मुठभेड़ हुई, लोहरदगा, गिरिडीह, जमशेदपुर व धनबाद में सिर्फ एक घटना
रांची : पुलिस और उग्रवादी संगठनों के बीच इस वर्ष एक जनवरी से अब तक 29 मुठभेड़ हुई है. इसमें 20 नक्सली मारे गये हैं. जबकि 194 उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें शीर्ष नक्सली 24 (सैक-2, आरसीएम 01, जोनल कमांडर 04, सब जोनल कमांडर- 09 व एरिया कमाण्डर -08) शामिल हैं. यह भाकपा माओवादी, टीएसपीसी, पीएलएफआई, जेजेएमपी आदि संगठनों से शामिल हैं. अभियान में पुलिस से लूटे गये 41 हथियारों के अलावा छह रेगुलर, 115 देशी हथियारों के अलावा भारी मात्रा में कारतूस और विस्फोटक सामग्री बरामद हुए हैं.
पुलिस मुठभेड़ की छह घटनाएं चाईबासा, पांच लातेहार, चार पलामू, खूंटी व सिमडेगा में तीन-तीन, गुमला व हजारीबाग में 02-02 के अलावा लोहरदगा, गिरिडीह, जमशेदपुर व धनबाद में एक-एक घटनाएं हुई है. इनमें लातेहार में सात, पलामू में आठ, हजारीबाग में दो, सिमडेगा में एक और खूंटी में दो उग्रवादी मारे गये हैं.
01 जनवरी 2018 से 28 मई 2018 तक उग्रवादी संगठनों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ की घटनाओं में कई शीर्ष नक्सली-उग्रवादी पकड़े गये
04.01.2018 : रामगढ़ थाना क्षेत्र के छितरा गांव में पुलिस व उग्रवादी संगठन जेजेएमपी सुप्रीमो उपेंद्र सिंह खेरवार के दस्ते के बीच मुठभेड़. पुलिस ने कैंप ध्वस्त किया. सर्च अभियान के दौरान 176 कारतूस, 43 खोखा, 07 पिट्ठू, 08 कंबल, 09 तिरपाल, 06 मोबाईल फोन, जूता, कपड़ा एवं खाने का सामान बरामद किया गया.
05.01.2018 : गुमला के लांजी सिलाफारी गांव के समीप पुलिस व पीएलएफआई नक्सलियों के बीच मुठभेड़. पुलिस ने अनुज धनवार उर्फ पंकज को गिरफ्तार किया. इसकी निशानदेही पर उग्रवादी चरवा उरांव, अजित उरांव, रामानंद महतो को गिरफ्तार किया गया.
11.01.2018 : बरही (पदमा ओपी) थाना के दोनाईकलां स्थित पप्पू मेहता के पत्थर खदान कार्यालय के पास पुलिस व टीएसपीसी नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें दो नक्सली खेमलाल गंझू उर्फ खेली गंझू और महेश गंझू मारा गया. घटनास्थल से पुलिस ने 01 पुलिस रायफल, एके 47, एक इंसास रायफल, 216 कारतूस, 46 खोखा, 06 मैगजीन, 02 मोबाइल फोन एवं नक्सली पर्चा बरामद किया था.
17.01.2018 : लातेहार थाना के जेर गांव के स्थित जंगल से पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें नक्सली गुड्डु यादवमारा गया. घटनास्थल से सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने 01 एके-56 रायफल (पुलिस हथियार), 02 एसएलआर (पुलिस हथियार), 02 इंसास रायफल (पुलिस हथियार), 02 .303 रायफल (पुलिस हथियार), 02 रेगुलर हथियार, 02 3006 रायफल, 986 कारतूस, 58 खोखा आदि बरामद.
26.01.2018 : गुदड़ी थानांतर्गत डोगेबेड़ा सोयमारी के समीप पुलिस व भाकपा माओवादियों के जीवन कंडुलना दस्ते के बीच मुठभेड़ हुई. पुलिस ने .303 रायफल (पुलिस हथियार एमके-3पीआर-253) 01, देशी हथियार 01, 58 कारतूस, खोखा 06, बम 04, डेटोनेटर 09 बरामद किया गया.
28.01.2018 : महुआटांड़ थाना के ग्राम पुटरंगी बस्ती के समीप जंगल पहाड़ के पास पुलिस व जेजेएमपी संगठन के उग्रवादियों के बीच मुठभेड़. घटनास्थल से पुलिस ने 02 तिरपाल, 01 बक्सा, 01 बाल्टी व वर्दी बरामद किया.
31.01.2018 : मधुबन थानांतर्गत ग्राम लहरबेड़ा के पास पुलिस व भाकपा माआेवादियों के बीच मुठभेड़ हुई, इसमें सीआरपीएफ के जवान वीर सिंह जख्मी हो गये. घटनास्थल से पुलिस ने नकद 19,250 रुपये, 50 डेटोनेटर, 03 टैब एवं नक्सली बैनर बरामद किया.
01.02.2018 : गारू थाना के ग्राम भीतरपंडरा के जंगल में पुलिस व माआेवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें सबजोनल कमांडर बीरबल उरांव उर्फ लालदेव उरांव मारा गया. मौके से पुलिस ने .303 का पुलिस रायफल, 90 कारतूस, नकद 9450 रुपये, 50 डेटोनेटर व विस्फोटक आदि बरामद किया.
08.02.2018 : नौडीहा बाजार थाना के ग्राम चेतमा स्थित पहाड़ी के पास पुलिस व माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें नक्सली महेश भोक्ता उर्फ जीतन गंझु उर्फ गार्जियन मारा गया. महिला नक्सली मंजू कुमारी को जख्मी हालत में पुलिस ने गिरफ्तार किया. मौके से पुलिस ने .315 का रायफल 01, 01 देशी दो नाली बंदूक, 01 देशी कट्टा, 13 कारतूस, 19 खोखा आदि बरामद किया गया.
23.02.2018 : चन्दवा थाना के कुरथी भिट्ठा जंगल में पुलिस व टीएसपीसी उग्रवादियों के बीच मुठभेड़. सर्च के दौरान पुलिस ने एक रायफल, 01 मैगजीन व एक कारतूस बरामद किया.
26.02.2018 : छत्तरपुर थाना के मलंगा पहाड़ व ग्राम चिल्हो-बिसाईपुर जंगली पहाड़ी इलाका में पुलिस व माअवोदियों में मुठभेड़. इसमें सबजोनल कमांडर राकेश भुईंया, लालू यादव, रिंकी कुमारी व रूबी कुमारी की मौत. दो एसएलआर व 387 कारतूस बरामद.
07.02.2018 : अड़की थाना के चलकद-कोचांग सड़क पर पुलिस व माओवादियों के विमल लोहरा दस्ते से मुठभेड़. मौके से पुलिस ने एक 9 एमएम की पिस्टल, छह कारतूस व एक बाइक बरामद किया.
17.02.2018 : कराईकेला थाना के ढोंगरा स्थित पहाड़ी पर पुलिस व पीएलएफआई दस्ता से मुठभेड़. मौके से पुलिस ने 01 पुलिस रायफल, एके-47, 01 पिस्टल, 01 देशी हथियार, 208 कारतूस बरामद किये.
20.03.2018 : सेरेंगदाग थाना के चपाल के समीप जंगल में पुलिस व भाकपा माआेवादियों के बीच मुठभेड़. मौके से पुलिस ने 09 देशी हथियार, केन बम आदि बरामद किया.
29.03.2018 : कर्रा थाना के रेगड़े में पुलिस व पीएलएफआई के बीच मुठभेड़. इसमें पीएलएफआई का उग्रवादी रामनाथ तिर्की, जोहन बारला, मारा गया. मौके से पुलिस ने 01 देशी रायफल, 01 दोनाली बंदूक, 54 कारतूस आदि बरामद किया.
04.04.2018 : हेरहंज थाना के भड़गांव जंगल में पुलिस व व माओवादियों में मुठभेड़. इसमें सबजोनल कमांडर शिवलाल यादव, सबजोनल कमांडर श्रवण यादव उर्फ श्रवण जी उर्फ योगेंद्र यादव, सबजोनल कमांडर मदन यादव उर्फ मजनूं, नरसिंह यादव व एरिया कमांडर आशीष यादव उर्फ राकेश मारा गया. मौके से तीन एके-56 रायफल, एक इंसास रायफल, एक .315 रायफल, 484 कारतूस, 17 मैगजीन बरामद.
13.04.2018 से 19.04.2018 तक गोइलकेरा थानांतर्गत सांगाजाटा पहाड़ के समीप ग्राम बरेराई के पास पुलिस व माओवादियों के प्रशांत बोस दस्ते के बीच मुठभेड़. इसमें 203 कोबरा बटालियन के जवान हेमंत कुमार नक्सलियों द्वारा किये गये विस्फोट में घायल हो गये. पुलिस ने मौके से तीन हथियार, 10 कारतूस, 146 बम, 02 बंकरनुमा गुफा, 03 वायरलेस सेट, 06 मोबाइल फोन आदि बरामद किया गया.
13.04.2018 : बानो थाना के बिरहुली जंगल में पुलिस व पीएलएफआई के बीच मुठभेड़. महिला नक्सली पूनम टोपनो उर्फ पूनम सुरीन को गिरफ्तार किया गया. 02 देशी हथियार, 80 कारतूस बरामद.
24.04.2018 : गोइलकेरा थाना के गम्हरिया व पराल गांव के उतर-पश्चिम पहाड़ी पर पुलिस व माओवादियों के बीच मुठभेड़. इसमें 209 कोबरा बटालियन के जवान बाला मुरगन जख्मी हो गये.
04.05.2018 : बोड़ाम थानान्तर्गत दलमा के कोकाडोसा जंगल में पुलिस व माओवादियों के राकेश उर्फ आशीष मंडल दस्ते के साथ मुठभेड़. पुलिस ने नक्सलियों का 01 कैंप ध्वस्त किया. 01 देशी बन्दूक, 02 पीस जिलेटीन, 01 रेडियो, दवाई एवं नक्सली पोस्टर बरामद किया गया.
08.05.2018: टोंटो थाना के सारजोमबुरू पहाड़ी पर पुलिस व माओवादियों के प्रशांत बोस दस्ते के साथ मुठभेड़. मौके से 01 देशी कट्टा, 22 कारतूस, 23 बम, 200 मीटर कोर्डेक्स वायर आदि बरामद.
12.05.2018 : जलडेगा (बांसजोर ओपी) के सिहांरजोर पाहनटोली पहाड़ पर पुलिस व पीएलएफआई के बीच मुठभेड़. इसमें 01 नक्सली लुथर डांग मारा गया. वहीं नक्सली प्रफुल किस्पोट्टा, प्रमोद लकड़ा को गिरफ्तार किया गया. सर्च में 01 देशी एके- 47, 01 स्टेनगन, 02 दोनाली बंदूक, 01 देशी कट्टा, 16 कारतूसब आदि बरामद.
19.05.2018 : बानो के बड़ोमदा जंगल में पीएलएफआई के साथ मुठभेड़. उग्रवादी नितेश तिर्की, निलसन होरो गिरफ्तार. 07 देशी पिस्टल, 75 कारतूस व 17 मोबाइल बरामद.
28.05.2018 : छतरपुर थानांतर्गत करीब 15 किमी. पश्चिम डुण्डुर-हिसार के जंगल में पुलिस व टीएसपीसी के उग्रवादियों के साथ मुठभेड़. इसमें उग्रवादी पवन कुमार, चन्दन जी व अमरजीत जी मारा गया. मृत नक्सलियों के पास से 01 एके-47 रायफल, 02 एसएलआर, .303 रायफल, 01 देशी रायफल व कारतूस बरामद किया गया. मौके से पुलिस ने उग्रवादी बालकेश सिंह व विकास पासवान को गिरफ्तार किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement