3:35 घंटे देरी से रवाना हुई
Advertisement
हटिया रेलवे स्टेशन पर यात्रियों ने हंगामा किया
3:35 घंटे देरी से रवाना हुई एलटीटी एक्सप्रेस रांची : हटिया-मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12812) के यात्रियों ने शनिवार को हटिया स्टेशन पर हंगामा कर दिया. ये लोग ट्रेन के लेट होने से नाराज थे. बाद में यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से 3:35 घंटे विलंब से रवाना की गयी. एलटीटी एक्सप्रेस के […]
एलटीटी एक्सप्रेस
रांची : हटिया-मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12812) के यात्रियों ने शनिवार को हटिया स्टेशन पर हंगामा कर दिया. ये लोग ट्रेन के लेट होने से नाराज थे. बाद में यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से 3:35 घंटे विलंब से रवाना की गयी.
एलटीटी एक्सप्रेस के हटिया से रवाना होने का तय समय सुबह 9:40 बजे है. आनंद विहार-हटिया स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस के आने बाद इसकी बोगियों की साफ-सफई कर उन्हें एलटीटी एक्सप्रेस में लगाया जाना था. शनिवार को स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस 13 घंटे विलंब से पहुंची थी. इस वजह से बोगियों की साफ-सफाई अौर मरम्मत में काफी वक्त लग गया. ऐसे में एलटीटी एक्सप्रेस को पहले 11:00 बजे के लिए और बाद में 1:15 बजे के लिए रिशिड्यूल कर दिया गया. इससे इस ट्रेन से सफर करनेवाले यात्री आक्रोशित हो गये.
स्टेशन मास्टर के चेंबर में पहुंचे यात्री : यात्री स्टेशन मास्टर के चेंबर में पहुंच गये और ट्रेन को जल्द खुलवाने की मांग करने लगे. उनका सवाल था कि ट्रेन को क्यों बार-बार रिशिड्यूल किया जा रहा है? यात्रियों ने जीआरपी थाना प्रभारी के प्रति भी नाराजगी प्रकट की. अधिकारियों ने किसी तरह यात्रियों को समझा-बुझाकर मनाने की कोशिश की, लेकिन यात्री मानने के लिए तैयार नहीं थे. काफी देर तक हंगामा होता रहा.
राजधानी एक्सप्रेस के कोच में खराबी, देर से खुली
रांची-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के कोच में खराबी आ जाने के कारण यह ट्रेन रांची से डेढ़ घंटे विलंब से खुली. सेकेंड एसी की एक बोगी में इलेक्ट्रिक फॉल्ट था. जबकि थर्ड एसी की एक बोगी में इलेक्ट्रिकल और एक में मेकैनिकल फॉल्ट था. रांची से यह ट्रेन शाम 6:15 बजे खुलनेवाली थी. लेकिन, मरम्मत के बाद इसे शाम 7:45 बजे रवाना किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement