रांची : रांची रेलवे मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार ने शनिवार को रांची रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विभिन्न स्टॉलों में उन्होंने कई खामियों को पकड़ा और स्टॉल धारकों को फटकार लगाय4. उन्होंने स्टॉल धारकों से लगभग छह हजार रुपया जुर्माना किया. वहीं, रेलवे एक्ट की विभिन्न धाराओं में 90 लोगों को गिरफ्तार किया तथा उनसे दस हजार का जुर्माना भरवाया.
निरीक्षण के क्रम में उन्होंने कई खामियां पायी. इसमें अधिकांश स्टॉल में रेल नीर पानी की बोतल नहीं होना, फूड लाइसेंस सही नहीं होना, विक्रेता का उचित यूनिफॉर्म में नहीं होना, किसी भी विक्रेता के शर्ट पर बैच नहीं लगा होना, खाना परोसते समय हाथ में दस्ताना नहीं होना जैसी चीजें शामिल थीं. इस अभियान में रांची आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक के अलावा आरपीएफ के दिलीप कुमार, केके सिंह, केके शर्मा, बी प्रसाद, दीपक कुमार, प्रमोद कुमार, दिनेश कुमार शामिल थे.