बैठक. सरना आदिवासियों की वर्तमान दशा, दिशा व विकास पर चर्चा
Advertisement
कुरीतियों को मिटाने का संकल्प
बैठक. सरना आदिवासियों की वर्तमान दशा, दिशा व विकास पर चर्चा पिस्कानगड़ी : प्रखंड के नारो सरना स्थल पर शनिवार को 21 पड़हा समिति, 22 पड़हा समिति व नगड़ी प्रखंड सरना आदिवासी मुखिया संघ के संयुक्त तत्वावधान में बैठक आयोजित कर सरना आदिवासियों की वर्तमान दशा, दिशा व विकास पर चर्चा की गयी. बैठक में […]
पिस्कानगड़ी : प्रखंड के नारो सरना स्थल पर शनिवार को 21 पड़हा समिति, 22 पड़हा समिति व नगड़ी प्रखंड सरना आदिवासी मुखिया संघ के संयुक्त तत्वावधान में बैठक आयोजित कर सरना आदिवासियों की वर्तमान दशा, दिशा व विकास पर चर्चा की गयी. बैठक में शिक्षा पर जोर देते हुए गांव में पूर्ण शराबबंदी लागू करने विचार किया गया.
वहीं सामाजिक कुरीतियों को समाज से मिटाने का संकल्प भी लिया. वक्ताओं ने कहा कि समाज में शिक्षा फैलेगी, तो आदिवासियों का विकास निश्चित है. बैठक में जागरूकता अभियान चला कर सरना प्रार्थना सभा के बारे में जानकारी देने का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर राजी पहड़ा सरना प्रार्थना सभा नगड़ी प्रखंड का गठन किया गया. अध्यक्ष रेणु तिर्की, महासचिव करमा मुंडा चुने गये. वहीं उपाध्यक्ष शुकरा उरांव, सलोनी टोपनो, ललिता उरांव, जयंती उरांव, सचिव सरिता एक्का, उपसचिव तोन्ना उरांव, कोषाध्यक्ष अर्चना टोप्पो, उप कोषाध्यक्ष करमा उरांव, कार्यकारिणी सदस्य रीना सरन कुमारी, सुजीत तिग्गा, सोमारी उरांव, बरिया उरांव, संध्या उरांव, गीता तिर्की, सुमित्र तिर्की, हीरा मिंज, बांदो उरांव व पार्वती देवी बनाये गये.
बैठक की अध्यक्षता गणेश पहान ने की. संचालन 21 पड़हा अध्यक्ष विजय धान ने किया. इस अवसर पर समाजसेवी सुरेश उरांव, वीणा मिंज, मंगल उरांव, प्रभात तिर्की, संदीप भगत, प्रेम पंचम किस्पोट्टा, सोमनाथ उरांव, बांदे उरांव, सुमन तिर्की, हिंदुआ उरांव, राहुल टोप्पो, बबलू तिर्की, प्रकाश तिर्की, अजीत तिग्गा, रायसन टोप्पो, रंजीत लकड़ा सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement