Advertisement
तालाब जीर्णोद्धार योजना का किया जायेगा शिलान्यास
रांची : पूरे राज्य में 24 मई को जल संचयन दिवस का आयोजन किया जा रहा है. इस दिन एक हजार से अधिक तालाब जीर्णोद्धार स्कीम का शिलान्यास होगा. उपायुक्त स्तर से इसका अनुमोदन हो गया है. इसकी पुस्तिका भी भूमि संरक्षण विभाग तैयार करा रहा है. इसमें जहां-जहां स्कीम शुरू हो रहा है, इसकी […]
रांची : पूरे राज्य में 24 मई को जल संचयन दिवस का आयोजन किया जा रहा है. इस दिन एक हजार से अधिक तालाब जीर्णोद्धार स्कीम का शिलान्यास होगा. उपायुक्त स्तर से इसका अनुमोदन हो गया है. इसकी पुस्तिका भी भूमि संरक्षण विभाग तैयार करा रहा है.
इसमें जहां-जहां स्कीम शुरू हो रहा है, इसकी जानकारी रहेगी. इस काम को 15 दिनों के अंदर पूरा करना है. सरकार प्रधानमंत्री के निर्देश के बाद मिशन मोड में इस काम को करा रही है. मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों को तीन दिनों के अंदर तालाब अनुमोदन करने का निर्देश दिया था. इसके बाद करीब 1500 से अधिक तालाबों का अनुमोदन हो गया है. इसकी उपायुक्त स्तर से स्वीकृति ले ली गयी है.
विभाग की सचिव पूजा सिंघल ने सभी उपायुक्तों को प्राथमिकता के अाधार पर स्कीम स्वीकृत करने का निर्देश जारी किया था. मौके पर मुख्य समारोह का आयोजन खूंटी में किया जा रहा है. इसमें मुख्यमंत्री रघुवर दास भी शिरकत करेंगे. वहां विभाग के अन्य अधिकारी के साथ-साथ स्थानीय विधायक और जन प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री ने सभी जिलों में स्थानीय विधायकों और जन प्रतिनिधियों को स्कीम की शुरुआत करने के समय उपस्थित रहने का आग्रह किया है.
बोकारो व रांची में नहीं होगा आयोजन
विधानसभा उप चुनाव के कारण बोकारो और रांची जिले में एक भी स्कीम का शिलान्यास नहीं किया जायेगा. इन जिलों में इस स्कीम की शुरुआत चुनाव के बाद करायी जायेगी. राजधानी में जल संचयन दिवस का आयोजन रांची जिला भूमि संरक्षण राज्य जल छाजन प्रशिक्षण केंद्र, नगड़ी में होगा. इस मौके पर परिचर्चा भी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement