नामकुम : महिलौंग स्थित इंडिकॉन वेस्टफालिया कंपनी में सोमवार की रात बिना सूचना के तालाबंदी कर दी गयी. जिससे यहां कार्यरत मजदूर हैरान-परेशान हैं.
बी शिफ्ट में काम करने वाले कर्मचारियों ने बताया कि रात लगभग 10 बजे तक ठीक ठाक काम चला. इसके बाद प्रबंधन द्वारा बाउंसरों को बुलाकर गेट पर ताला लगा दिया गया. जिसके बाद से कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे हैं. इधर मंगलवार सुबह भी जब कर्मचारी काम करने पहुंचे, तो कंपनी के गेट पर ताला लगा देख नाराज हो गये. उनका कहना था कि कंपनी के प्रबंधन द्वारा न तो किसी कर्मचारी न ही उनके यूनियन को किसी प्रकार की कोई सूचना दी गयी है.
न ही कोई नोटिस चिपकाया गया है. प्रबंधन कुछ षड़यंत्र कर कर्मचारियों को हटाना चाहता है, ताकि कंपनी को बेची जा सके. 120 कर्मचारी व अधिकारी प्रबंधन के इस निर्णय के लिए कंपनी के स्थानीय प्रबंधन को जिम्मेवार ठहरा रहे हैं. इधर प्रबंधन द्वारा तालाबंदी को लेकर कोई बयान नहीं दिया गया है.