17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : लड़की की हत्या की जांच के लिए दिल्ली जायेगी आयोग की टीम

रांची : गुमला के लापुंग की नाबालिग लड़की की दिल्ली में टुकड़े- टुकड़े कर मारे जाने के मामले पर झारखंड राज्य बाल संरक्षण आयोग ने स्वत: संज्ञान लिया है. इसके तहत आयोग की टीम दिल्ली जाकर मामले की जांच करेगी. यह जानकारी आयोग की अध्यक्ष आरती कुजूर ने समाहरणालय स्थित आयोग कार्यालय में दी. उन्होंने […]

रांची : गुमला के लापुंग की नाबालिग लड़की की दिल्ली में टुकड़े- टुकड़े कर मारे जाने के मामले पर झारखंड राज्य बाल संरक्षण आयोग ने स्वत: संज्ञान लिया है. इसके तहत आयोग की टीम दिल्ली जाकर मामले की जांच करेगी. यह जानकारी आयोग की अध्यक्ष आरती कुजूर ने समाहरणालय स्थित आयोग कार्यालय में दी.
उन्होंने बताया कि इस टीम में महिला स्तर की डीएसपी, प्रेस प्रतिनिधि, गुमला सीडीपीओ सहित सात से आठ लोग होंगे. तीन से चार दिनों में यह टीम दिल्ली के लिए रवाना होगी. यह टीम दो सप्ताह में आयोग को पूरे मामले की रिपोर्ट सौंपेगी. उन्होंने यह भी कहा कि आयोग की ओर से दिल्ली पुलिस को पत्र लिख कर एक सप्ताह के अंदर जांच रिपोर्ट मांगी गयी है.
स्टेट रिसोर्स सेंटर से नहीं मिली कोई जानकारी : अध्यक्ष ने कहा कि नयी दिल्ली स्थित स्टेट रिसोर्स सेंटर से इस संबंध में कोई जानकारी उन्हें उपलब्ध नहीं करायी गयी है. उन्हें यह जानकारी मीडिया के माध्यम से मिली. इससेंटर को दुरुस्त करने के लिए पहले भी सरकार को पत्र लिखकर कहा गया है कि इसे और एक्टिव किया जाना चाहिए.
दिल्ली के डीएसपी से मांगी गयी रिपोर्ट : राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष आरती कुजूर ने रांची की लड़की सोनी कुमारी (16) की हत्या मामले में दिल्ली के डीएसपी से विस्तृत रिपोर्ट मांगी हैं. इस संबंध में आयोग की अध्यक्ष ने सोमवार को डीएसपी को पत्र भेजा है. पत्र में घटना स्थल की विस्तृत जांच रिपोर्ट, फोटोग्राफी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और सीआरपीसी की धारा 174 के तहत रिपोर्ट देने को कहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें