19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेड़ो में छात्र की हत्या विरोध में सड़क जाम

पराधियों ने घर में ही मार दी गोली बेड़ो : थाना क्षेत्र के सिंघुवा टोली में विकास महतो (18 वर्ष) की घर में ही गोली मार कर हत्या कर दी गयी. घटना सोमवार शाम की है. विकास महतो (पिता महावीर महतो) नौवीं का छात्र था. वह गांव में चाउमिन बेच कर कर पढ़ाई व परिवार […]

पराधियों ने घर में ही मार दी गोली
बेड़ो : थाना क्षेत्र के सिंघुवा टोली में विकास महतो (18 वर्ष) की घर में ही गोली मार कर हत्या कर दी गयी. घटना सोमवार शाम की है. विकास महतो (पिता महावीर महतो) नौवीं का छात्र था. वह गांव में चाउमिन बेच कर कर पढ़ाई व परिवार का भरण-पोषण करता था. उसके पिता धुर्वा में रह कर खेतीबारी करते हैं.
परिजनों के अनुसार शाम में विकास की दादी बाजार से घर लौटी, तो उसने देखा कि विकास नहीं उठ रहा है. उसने हो-हल्ला मचाया, तो आसपास के लोग जुटे व विकास को अस्पताल ले जाने लगे. इसी क्रम में पता चला कि उसे किसी ने गोली मार दी है. इधर घटना की सूचना मिलते ही बेड़ो डीएसपी संजय कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर अहमद अली, बेड़ो थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार रमण, इटकी थाना प्रभारी रामवतार सशस्त्र बल के साथ पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल से नाइन एमएम गोली का एक खोखा बरामद किया है.
घटना की छानबीन जारी है. जांच के लिए डॉग स्कवॉयड की टीम भी बुलायी गयी है. इधर, घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर टायर जला कर रांची-गुमला मार्ग जाम कर दिया. समाचार लिखे जाने तक जाम हटाया नहीं गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें