27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरक्षण रोस्टर मंजूर. 2008 से अब तक शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हो सकी

कार्मिक विभाग ने असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त पदों के लिए आरक्षण रोस्टर को मंजूरी दी 21 मई को राज्यपाल ने जेपीएससी और विश्वविद्यालयों की बुलायी है संयुक्त बैठक रांची : झारखंड के सभी विश्वविद्यालयों में नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है. कार्मिक विभाग ने असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त पदों के लिए आरक्षण रोस्टर को […]

कार्मिक विभाग ने असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त पदों के लिए आरक्षण रोस्टर को मंजूरी दी

21 मई को राज्यपाल ने जेपीएससी और विश्वविद्यालयों की बुलायी है संयुक्त बैठक
रांची : झारखंड के सभी विश्वविद्यालयों में नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है. कार्मिक विभाग ने असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त पदों के लिए आरक्षण रोस्टर को मंजूरी प्रदान कर दी है. उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग ने विश्वविद्यालयों को रोस्टर भेज दिया है. विश्वविद्यालयों द्वारा जेपीएससी को नियुक्ति की अधियाचना भेजी जा रही है. सूत्र बताते हैं कि राज्य सरकार जून के पहले सप्ताह तक नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कराना चाहती है. इसके लिए सरकार के वरीय अधिकारियों ने जेपीएससी के अध्यक्ष से आग्रह किया है.
रिक्त हैं 1900 से अधिक पद : राज्य में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर वर्ष 2008 में जेपीएससी से नियुक्ति हुई थी. उसके बाद से अब तक विश्वविद्यालयों शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हो सकी है, जबकि शिक्षक हर माह रिटायर्ड कर रहे हैं. राज्य के छह विवि में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1900 से अधिक पद रिक्त हैं.
राज्यपाल ने दिया है निर्देश : राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने विश्वविद्यालयों में रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कुलपतियों के अलावा जेपीएससी के चेयरमैन, सचिव, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के सचिव समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर आपसी तालमेल बनाकर नियुक्ति प्रक्रिया जल्द पूरी करने के निर्देश दिये हैं. 21 मई को भी राज्यपाल ने विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया की समीक्षा के लिए जेपीएससी, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा और विश्वविद्यालयों की संयुक्त बैठक बुलायी है.
राजभवन ने जानकारी मांगी : विवि में असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर व प्रोफेसर नियुक्ति सहित अन्य मामलों की जानकारी लेने के लिए रांची विवि की प्रोवीसी को 21 मई को राजभवन बुलाया गया है. जानकारी के अनुसार हाल में परीक्षा विभाग में उत्तरपुस्तिका में अंक गड़बड़ी मामले में राजभवन को सौंपी गयी रिपोर्ट के मामले में भी जानकारी मांगी गयी है. इस मामले में विवि ने पहले ही प्राथमिकी दर्ज करा दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें