Advertisement
रांची : रिम्स के फॉरेंसिक विभाग में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए घूस लेनेवाले क्लर्क वीरेंद्र कुमार का निलंबन तय
रांची : रिम्स के फॉरेंसिक विभाग में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए घूस लेनेवाले क्लर्क वीरेंद्र कुमार का निलंबन तय है. पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल होने और प्रभात खबर के 16 मई के अंक में इससे संबंधित खबर प्रकाशित होने के बाद स्वास्थ्य सचिव निधि खरे ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. स्वास्थ्य […]
रांची : रिम्स के फॉरेंसिक विभाग में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए घूस लेनेवाले क्लर्क वीरेंद्र कुमार का निलंबन तय है. पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल होने और प्रभात खबर के 16 मई के अंक में इससे संबंधित खबर प्रकाशित होने के बाद स्वास्थ्य सचिव निधि खरे ने इस मामले को गंभीरता से लिया है.
स्वास्थ्य सचिव के निर्देश पर रिम्स प्रबंधन ने बुधवार को इस मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय टीम बनायी है, जिसमें डिप्टी डायरेक्टर गिरिजाशंकर प्रसाद व अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप शामिल हैं.
टीम के सदस्यों ने फॉरेंसिक विभाग में जाकर आरोपी क्लर्क वीरेंद्र कुमार से पूछताछ की. क्लर्क ने टीम को अपने बचाव में तमाम दलीलें दीं, लेकिन उनकी हर दलील तथ्यहीन साबित हुई. जानकारी के अनुसार टीम ने प्रथम दृष्टया में वीरेंद्र कुमार को दोषी पाया है. टीम ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि वीरेंद्र कुमार ने सरकारी कर्मचारी के आचरण के विरुद्ध काम किया है. ऐसे में वीरेंद्र कुमार पर नियमानुसार कार्रवाई की अनुशंसा की गयी है. रिपोर्ट तैयार कर ली गयी है, जिसे गुरुवार को निदेशक को सौंपा जायेगा.
39 दिन बाद मिली छोटन राम की पोस्टमार्टम रिपोर्ट
टीम में शामिल डिप्टी डायरेक्टर गिरिजाशंकर प्रसाद और डॉ विवेक कश्यप जब पूछताछ के लिए फाॅरेंसिक विभाग पहुंचे, तो वहां विभागाध्यक्ष डॉ तुलसी महतो नहीं मिले. इसके बाद डॉ अजीत कुमार चौधरी के सामने आरोपी क्लर्क वीरेंद्र कुमार से पूछताछ की गयी. टीम को बताया गया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट तीन दिनों के अंदर तैयार हो जाना चाहिए, लेकिन लोड ज्यादा होने के कारण यह 10 से 12 दिन में तैयार होता है.
कांके ग्राम निवासी स्वर्गीय छोटन राम का पोस्टमार्टम छह अप्रैल को हुआ था, जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट 15 मई को यानी 39 दिन बाद जारी की गयी. पोस्टमार्टम डॉ नित्यानंद कुमार ने किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement