Advertisement
रांची : डीजीपी ने कहा, बच्चों को खोजने के लिए सभी एसपी चलाएं स्पेशल ड्राइव
रांची : झारखंड के विभिन्न जिलों से लापता बच्चों को खोजने के लिए पुलिस महानिदेशक डीके पांडेय ने गुरुवार को जिलों के एसएसपी और एसपी को स्पेशल ड्राइव (विशेष अभियान) चलाने का निर्देश दिया है़ इसके लिए डीजीपी ने प्रभात खबर के 10 मई के अंक में ‘पिछले साल लापता हुए 91 बच्चों का सुराग […]
रांची : झारखंड के विभिन्न जिलों से लापता बच्चों को खोजने के लिए पुलिस महानिदेशक डीके पांडेय ने गुरुवार को जिलों के एसएसपी और एसपी को स्पेशल ड्राइव (विशेष अभियान) चलाने का निर्देश दिया है़
इसके लिए डीजीपी ने प्रभात खबर के 10 मई के अंक में ‘पिछले साल लापता हुए 91 बच्चों का सुराग नहीं, इनमें 39 बच्चे और 52 बच्चियां’ शीर्षक से प्रकाशित खबर का हवाला भी दिया है. डीजीपी ने सभी एसपी को बच्चों के लापता होने संबंधी केस की समीक्षा कर आगे की कार्रवाई करने को कहा है.
उधर, एडीजी सीआइडी प्रशांत कुमार सिंह के निर्देश पर सीआइडी भी अपने स्तर से लापता बच्चों की खोज में जुट गयी है. इसके लिए सीआइडी के स्तर पर भी स्पेशल ड्राइव चलाया जायेगा. उल्लेखनीय है कि पहले लापता बच्चों की खोज के लिए सीअाइडी की ओर से ऑपरेशन मुस्कान प्रदेश और दूसरे राज्यों में चलाया जा रहा था, जो लंबे समय से बंद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement