Advertisement
रांची : सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक काटें बिजली, उसके बाद कटौती मंजूर नहीं
डिप्टी मेयर ने जेबीवीएनएल के अधिकारियों के साथ की बैठक, कहा रांची : डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने बुधवार को झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के अभियंताओं के साथ बैठक की. इसमें डिप्टी मेयर ने कहा कि हाल के दिनों में राजधानी की बिजली की व्यवस्था काफी बदतर हो गयी है. बिना पूर्व सूचना के […]
डिप्टी मेयर ने जेबीवीएनएल के अधिकारियों के साथ की बैठक, कहा
रांची : डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने बुधवार को झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के अभियंताओं के साथ बैठक की. इसमें डिप्टी मेयर ने कहा कि हाल के दिनों में राजधानी की बिजली की व्यवस्था काफी बदतर हो गयी है. बिना पूर्व सूचना के बिजली काटी जा रही है. इससे जनता का आक्रोश बढ़ रहा है.
डिप्टी मेयर ने विभाग के अधिकारियों से कहा : इसलिए ऐसी व्यवस्था बनायें कि सुबह छह से 10 तक बिजली किसी भी हाल में न काटी जाये. अगर बहुत जरूरत है, तो दिन के 10 बजे से लेकर दो बजे तक लाइन काटी जाये. इसके बाद लोगों को लगातार बिजली मिले. बैठक में अधीक्षण अभियंता अजीत कुमार, अभय कुमार, कमलेश कुमार, कुंवर कुमार सिंह, शंभु नाथ चौधरी, गौतम मुखर्जी, सुशील भगत, भास्कर लकड़ा, विद्युत शाखा प्रभारी नागेंद्र दुबे आदि उपस्थित थे.
बिना परमिशन के सड़क किनारे न करें गड्ढा
डिप्टी मेयर ने कहा कि बिजली विभाग, दूर संचार विभाग, कई टेलीकॉम कंपनी, पथ निर्माण विभाग एंव नगर निगम के बीच तालमेल नहीं होने के कारण कभी भी किसी सड़क में गड्ढा खोद कर छोड़ दिया जाता है. नियमत: निगम को इसकी जानकारी दी जानी चाहिए. साथ ही यह भी बताया जाना चाहिए कि काम कब तक पूरा कर लिया जायेगा. वहीं आमलोग भी अपने मन से सड़क काट देते हैं. ऐसे लोगों को चिह्नित कर उन पर एफआइआर दर्ज करायी जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement